The Lallantop

कूड़े के ढेर में फेंके प्लास्टिक के डिब्बे, जब खुले तो नवजात शिशुओं के शव और अंग निकले

बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे के जिला कलेक्टर से इस मामले का व्यक्तिगत रूप से संज्ञान लेने और कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही.

post-main-image
पुलिस ने बीएनएस की धारा 88 और 90 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. (फोटो- X)

महाराष्ट्र के पुणे स्थित दौंड शहर में एक कूड़े के ढेर में 5 से 6 नवजात शिशुओं के शव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि इन शवों को फेंकने से पहले प्लास्टिक के कंटेनर में भर दिया गया था. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने भी इस घटना को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने अनुरोध किया है कि पुणे के जिला कलेक्टर इस मामले का व्यक्तिगत रूप से संज्ञान लें और कार्रवाई सुनिश्चित करें.

इंडिया टुडे से जुड़े ओमकार वाबले की रिपोर्ट के अनुसार पुणे के DSP पंकज देशमुख ने बताया कि आज सुबह दौंड के बोरावके नगर में पेट्रोल पंप के पास खुले में प्लास्टिक के जार मिले. इन जार में एक शिशु मृत अवस्था में मिला. इसके अलावा सात से आठ जार में शरीर के अंग मिले हैं. जानकारी देते हुए DSP ने कहा कि जिस स्थान पर शिशु मिले हैं, उसके पास ही एक नर्सिंग होम है. उन्होेंने आगे बताया,

“प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शव अस्पताल के बायोमेडिकल कचरे का हिस्सा थे. अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि कचरे के ट्रीटमेंट के दौरान उचित प्रक्रियाओं का पालन किया गया था या नहीं.”

DSP बापूराव तड़स ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई शुरू की. उन्होंने बताया कि मामले में जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 88 और 90 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

सुप्रिया सुले ने कार्रवाई की मांग की

इस घटना को लेकर बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने भी बयान दिया. उन्होंने अनुरोध किया है कि पुणे के जिला कलेक्टर इस मामले का व्यक्तिगत रूप से संज्ञान लें और कार्रवाई सुनिश्चित करें. X पर पोस्ट कर सुले ने लिखा,

“दौंड शहर के पास बोरावके नगर इलाके में शिशुओं को कचरे में फेंकने की घटना सामने आई है. ये बहुत ही जघन्य है और इस मामले की तुरंत जांच कर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना जरूरी है. अनुरोध है कि पुणे के जिला कलेक्टर इस मामले का व्यक्तिगत रूप से संज्ञान लें और कार्रवाई सुनिश्चित करें.”

इस बीच, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने X पर पोस्ट करके बताया कि दौंड पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा किया है और डॉक्टरों की एक टीम की मदद से मामले की जांच की है. आयोग ने बताया कि मामले में संबंधित अस्पताल की भी जांच की जा रही है.

आयोग ने कहा कि मानव अवशेष साल 2020 से अध्ययन के लिए अस्पताल में थे, इन्हें अनजाने में कचरे में फेंक दिया गया था. महिला आयोग ने पुलिस को तेजी से जांच पूरी करने और आयोग को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

वीडियो: गुजरात: महिलाओं के प्राइवेट वीडियोज को लीक करने का चल रहा था गंदा खेल, पुलिस ने पूरा केस ऐसे खोला!