The Lallantop

नाबालिग के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किए, पुलिस बोली- 'मां और उसका प्रेमी हैं आरोपी'

मामला कई महीनों पुराना है. तब से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. अब जाकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.

post-main-image
पुलिस हिरासत में आरोपी मां और उसका बॉडफ्रेंड (तस्वीर : इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र के पुणे में एक महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही बेटी के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिए. पीड़िता नाबालिग बताई गई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने आपत्तिजनक वीडियो को रिश्तेदारों को भी शेयर कर दिया था. मामला कई महीनों पुराना है. तब से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. अब जाकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.

घटना पुणे के बिबवेवाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र की है. इंडिया टुडे से जुड़े ओमकार की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी इलाके में आरोपी महिला भारती विकास कुरहाड़े अपनी13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ रहती थी. वो सिक्योरिटी गार्ड का काम कर अपना घर चलाती थी.

रिपोर्ट के मुताबिक DCP राजुकमार शिंदे ने बताया कि इसी दौरान भारती के पेट्रोल पंप पर काम करने वाले गुरुदेव कुमार स्वामी से संबंध बन गए. कुछ समय बाद वो भारती के घर आने-जाने लगा. अधिकारी ने बताया कि ये बात भारती के बेटी को पसंद नहीं आई. उसने मकान मालिक को अपनी मां और उसके प्रेमी के बारे में सब बताया. आरोप है कि इसके बाद भारती और स्वामी ने मिलकर उसे कथित तौर पर डराया धमकाया और उसके अश्लील वीडियो बनाकर उसके पिता समेत रिश्तेदारों को भेज दिए.

ओमकार की रिपोर्ट के मुताबिक, भारती और कुमार ने कथित तौर पर नाबालिग के कपड़े उतारे और उसका वीडियो बनाया. यही नहीं सीनियर पुलिस ऑफिसर ने खुलासा किया कि भारती ने अपनी ही नाबालिग बेटी को कुमार के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था.

इसे भी पढ़ें - यूपी पुलिस ने फिर सिविल केस को क्रिमिनल बनाया, इस बार SC ने अधिकारियों का हिसाब कर दिया

पिछले साल 5 अक्टूबर को पीड़िता ने बिबवेवाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद से भारती और कुमार दोनों फरार हो गए. DCP राजुकमार ने बताया कि हमें आरोपियों के लोकेशन की टिप मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने 13 अप्रैल को खडकवासला इलाके से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

DCP राजुकमार ने बताया कि पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत कड़े कानूनी प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया है. साथ ही पीड़िता को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. वहीं दोनों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश करके ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है.

वीडियो: भाजपा विधायक के बेटे पर पुजारी को पिटने के आरोप लगे, मामला बढ़ा तो माफी मांगी