The Lallantop

मां ने नशे के लिए पैसा देने से किया इंकार तो नाराज बेटे ने पार्किंग में खड़ी 13 Bikes में आग लगा दी

मामला पुणे पिंपले निलख इलाके में मौजूद एक सोसाइटी का है. यहां स्वप्निल पवार अपने परिवार के साथ मोरया क्षितिज बिल्डिंग में रहता है. बताया गया कि उसे नशे की लत है और आए दिन उसे नशा करने के लिए पैसों की ज़रूरत पड़ती है. बीते दिनों जब उसने मां से नशे के लिए पैसे मांगे तो मां ने इनकार कर दिया.

post-main-image
सीसीटीवी फुटेज में बाइकों में आग लगाते हुए दिख रहा युवक. (फोटो- वीडियो ग्रैब)

महाराष्ट्र के पुणे में नशे के आदि एक शख़्स ने 13 बाइकों को फूंक दिया. शख़्स ने ये कदम तब उठाया जब उसकी मां ने नशा करने के लिए उसे पैसे देने से इनकार कर दिया था. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने शख़्स को गिरफ्तार कर लिया है.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, मामला पुणे पिंपले निलख इलाके में मौजूद एक सोसाइटी का है. यहां स्वप्निल पवार अपने परिवार के साथ मोरया क्षितिज बिल्डिंग में रहता है. बताया गया कि वह नशे का आदि है और आए दिन उसे नशा करने के लिए पैसों की ज़रूरत पड़ती है. बीते दिनों जब उसने मां से नशे के लिए पैसे मांगे तो मां ने इनकार कर दिया. 

ये भी पढ़ेः बीजेपी नेता को घर में घुस लगाया जहरीला इंजेक्शन, मौत हो गई, मुलायम के खिलाफ लड़ा था चुनाव

आरोपी इस बात से इतने गुस्से में आ गया कि उसने सोसाइटी की पार्किंग में खड़े 13 दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया. बेटे के खिलाफ खुद उसकी मां ने शिकायत दर्ज कराई है. मां का कहना है कि स्वप्निल परिवार को बेवजह परेशान कर रहा है. वह उन्हें जान से मारने की भी धमकी दे रहा है. मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी स्वप्निल को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

आजतक के मुताबिक इससे पहले 8 मार्च को पुणे से नशे में गलत हरकत करने का मामला सामने आया था. यहां BMW कार से उतरकर एक शख़्स ने सड़क पर पेशाब  किया और अश्लील हरकत की थी. अश्लील हरकत करने के बाद आरोपी गौरव अपने दोस्त के साथ मौके से फरार हो गया था. इस बीच आरोपी का अपनी हरकत के लिए माफी मांगते हुए एक वीडियो भी सामने आया था. 

ये भी पढ़ेंः जादवपुर यूनिवर्सिटी में लिखे देश विरोधी नारे, लेफ्ट छात्र संगठन के समर्थकों पर FIR

शुरुआती जांच में पुलिस ने खुलासा किया था कि पुणे में जुए और सट्टेबाजी के कारोबार से जुड़े गौरव और उसके पिता मनोज लंबे समय से क्रिकेट सट्टेबाजी, मटका संचालन और पोकर गेम जैसे अवैध बिजनेस में शामिल रहे हैं. जांच में यह भी पता चला कि पिता-पुत्र ने जुए के पैसों से होटल बिजनेस में निवेश किया हैं. पुलिस ने मनोज और उनके एक सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है.

वीडियो: सहारनपुर: भारत की जीत का जश्न मना रहे थे लोग, तिरंगे को लेकर पुलिस और भीड़ में विवाद हो गया