महाराष्ट्र के पुणे में ट्रैफिक सिग्नल पर पेशाब करने वाले गौरव आहूजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Pune Gaurav Ahuja Case). ये मामला तब सामने आया था, जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसे मौके पर ही मौजूद एक दूसरे यात्री ने रिकॉर्ड कर लिया था. इस वीडियो में गौरव आहूजा अपनी BMW कार से उतरकर ट्रैफिक सिग्नल पर पेशाब करता और अश्लील इशारे करता नजर आ रहा (Pune BMW Urine Case) है. वीडियो वायरल होने के बाद गौरव आहूजा ने सोशल मीडिया पर एक दूसरा वीडियो जारी किया और माफी मांगी.
सट्टेबाज है BMW से उतकर सड़क पर पेशाब करने वाला गौरव, 20 की उम्र में दर्ज हुआ था जबरन वसूली का मामला
Pune BMW Viral Video: इस वीडियो में Gaurav Ahuja अपनी BMW कार से उतरकर ट्रैफिक सिग्नल पर पेशाब करता और अश्लील इशारे करते नजर आ रहा है. अब पुलिस ने उसे सतारा से गिरफ्तार कर लिया है.
_(1).webp?width=360)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने BMW से उतरकर ट्रैफिक स्टॉप पर पेशाब किया और सड़क के बीचो-बीच BMW का गेट खुला छोड़ दिया. इस दौरान उसका दोस्त भाग्येश ओसवाल भी मौजूद था, जो लग्जरी कार की आगे की सीट पर बैठा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने ओसवाल को पहले ही हिरासत में ले लिया था. वीडियो वायरल होने के बाद गौरव ने अपना माफीनामा वीडियो जारी किया और माफी मांगी. उसने वीडियो में कहा,
‘कृपया मुझे एक मौका दें. मैं अगले एक घंटे में सरेंडर कर दूंगा.’
पुलिस को शक है कि घटना के वक्त दोनों नशे में थे. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें उपद्रव, तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने, सार्वजनिक सड़कों पर खतरा पैदा करने समेत कई धाराएं शामिल हैं. यरवदा थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 8 मार्च की शाम को भाग्येश को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. जबकि गौरव को देर रात सतारा की कराड तहसील से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: पुणे पोर्श एक्सीडेंट: ड्राइवर को धमकाने वाले दादा ने ही गिफ्ट की थी नाबालिग को कार, दोस्त ने खोले 'राज'
सट्टेबाजी का कारोबाररिपोर्ट के मुताबिक, घटना की जांच से पता चला है कि गौरव आहूजा और उसके पिता मनोज आहूजा जुआ-संबंधी कारोबार में शामिल हैं. जिसमें पोकर गेम चलाना और क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाना भी शामिल है. 2021 में गौरव आहूजा के खिलाफ जुआ और जबरन वसूली का मामला भी दर्ज किया गया था. उस वक्त उसकी उम्र 20 साल थी. पुणे पुलिस गौरव और उसके पिता की कथित अवैध संपत्तियों की जांच कर रही है.
वीडियो: पुणे रेप केस का आरोपी पकड़ा गया, CCTV फुटेज से हुई पहचान