महाराष्ट्र के पुणे में एक निजी कंपनी की मिनी बस में आग लगने से चार कर्मचारियों की मौत हो गई (Pune Bus Fire Case). पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला है कि ये कोई हादसा नहीं है. बल्कि, ड्राइवर ने ही गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस पूछताछ में उसने अपना अपराध भी कुबूल किया. दरअसल, ड्राइवर दिवाली पर वेतन और बोनस न मिलने से नाराज था. साथ ही कर्मचारियों से उसका विवाद भी हो गया था.
सैलरी कटने से नाराज ड्राइवर ने ही लगाई थी ट्रैवलर में आग, 4 की मौत, ऐसे हुआ पर्दाफाश
Pune Bus Fire Case: पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला है कि ये कोई हादसा नहीं है. बल्कि, ड्राइवर ने ही गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस पूछताछ में उसने अपना अपराध भी कुबूल किया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 मार्च की सुबह पुणे के हिंजेवड़ी में एक ट्रैवलर मिनी बस में आग लग गई. इस बस में 14 लोग सवार थे. जिसमें चार कर्मचारियों की बस के अंदर ही जलकर मौत हो गई. जबकि छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इसके अलावा चार कर्मचारियों ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई. जिनमें आरोपी ड्राइवर भी शामिल था. पहले तो पुुलिस को लगा कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. लेकिन इसके बाद जांच की गई तो कुछ और ही कहानी निकल कर सामने आई.
कैसे हुआ खुलासा?आरोपी ड्राइवर की पहचान जनार्दन हंबर्डीकर के तौर पर हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को तब शक हुआ जब मामूली चोटों के बावजूद आरोपी चालक बार-बार बेहोश होने का नाटक कर रहा था. साथ ही उसके जलने के हिस्से और उसके द्वारा दिखाए जा रहे दर्द में भी अंतर था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी से कई सवाल पूछे और उसने अस्पष्ट जवाब दिए. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर कन्हैया थोरात को शक हुआ. इस बीच, घटनास्थल के पास एक CCTV का वीडियो भी सामने आया. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ड्राइवर मिनी बस में ट्रैवल की सीट के नीचे कुछ जला रहा था. इससे पुलिस का शक और मजबूत हो गया. इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की और आरोपी ने अपना अपराध कुबूल कर लिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने एक लीटर बेंजीन सॉल्यूशन (एक ज्वलनशील रसायन) प्लास्टिक की बोतल में लाकर अपनी गाड़ी में रख लिया. इसके अलावा, सीट के नीचे कपड़े भी बिछाए गए थे. समाचार एजेंसी PTI ने पुलिस के हवाले से बताया,
'आरोपी ने बेंजीन खरीदा था. उसने बस में टोनर पोंछने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कपड़ा भी रखा था. जब बस हिंजेवडी के पास पहुंची तो उसने माचिस जलाकर कपड़े में आग लगा दी.'
ज्वलनशीन रसायन की वजह से कुछ ही समय में आग लग गई. ड्राइवर तुरंत ट्रैवल बस से बाहर कूद गया.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस में लगी आग, एक की मौत, मथुरा में हुआ हादसा
वेतन न मिलने से था नाराजपूछताछ में आरोपी जनार्दन ने बताया कि उसका स्टाफ के साथ विवाद हो गया था. इसके अलावा कंपनी ने दिवाली के दौरान उसके वेतन में भी कटौती की थी. आरोपी ड्राइवर का कहना है कि कंपनी के कुछ कर्मचारी उसके साथ अपमानजनक व्यवहार करते थे. आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने यह काम इसलिए किया क्योंकि उसके मन में बहुत गुस्सा और आक्रोश था. वह उन लोगों को सबक सिखाना चाहता था. हालांकि, पुलिस का कहना है कि उससे नाराज तीन कर्मचारी बच गए. इस घटना में चार लोग मारे गए, जिनका इस सब से कोई लेना-देना नहीं था.
वीडियो: हरियाणा बस हादसा: नशे की हालत में पकड़ा गया था ड्राइवर, फिर प्रिंसिपल ने वापस दिला दी थी गाड़ी की चाबी!