मोह माया से दूर, साधुओं के जीने का अपना एक तरीका है. या उनका जीने का एक अलग मूड है. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh Viral Baba) में लाखों साधु-संत पहुंचे हैं. जैसे उनके जीने का एक तरीका है, वैसे ही कुछ यूट्यूबर्स का भी एक तरीका है. कैमरा और माईक लेकर कहीं भी घुसने का… ऐसे ही कई यूट्यूबर्स भी इन साधुओं का हाल-चाल लेने कुंभ में पहुंच रहे हैं. कुछ पीटे जा रहे हैं, कुछ गाली सुनने को मजबूर हैं और कुछ तो दोनों ही…
महाकुंभ जरूर जाएं, लेकिन इन बाबाओं से बचते-बचते, बहुत मारते हैं
Mahakumbh 2025: कुछ बाबा सवालों से नाराज हो गए तो कुछ सामने वाले की एक्टिविटी से. फिर जवाब में उन्होंने गालियों के साथ चिमटे और मोरपंखों की "बरसात" कर दी.

एक वीडियो में, बाबा एक यूट्यूबर को चिमटे से मारते नजर आए. दरअसल, हुआ यूं कि कुंभ में एक ऐसे बाबा आए हैं जो अपना एक हाथ हमेशा ऊपर रखते हैं. एक यूट्यूबर उनसे पूछता है कि आपने कब संन्यास लिया. बाबा कहते हैं, बचपन में. इसके बाद सवाल आता है,
महराज जी, आपलोग कौन-सा भजन करते हैं, भगवान का गीत गाते हैं?
इससे पहले कि सवाल खत्म होता, बाबा ने जवाब देना शुरू कर दिया. जवाब में आया, दे चिमटा… दे चिमटा... दे चिमटा. तब तक चिमटे पड़े, जब तक सब वहां से हट नहीं गए.
ये भी पढ़ें: कुंभ की 'वायरल साध्वी' हर्षा रिछारिया की पूरी कहानी आई सामने, बताया क्यों चुना ये रास्ता
बाद में पता चला कि बाबा का नाम महाकाल गिरी है. उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि यूट्यूबर उनकी तप क्रिया के बारे में गलत तरीके से बोल रहा था, इसलिए उन्होंने सजा दी.
मोर पंख से पिटाईएक और ऐसे बाबा का वीडियो वायरल है जो हमेशा ही खड़े रहते हैं. उनसे एक यूट्यूबर कहता है कि आप तो जन कल्याण का काम कर रहे हैं. इस पर बाबा थोड़ी देर उसे घूरते हैं. फिर कहते हैं,
हमने तुमको रहने के लिए धरती दे रखी है…
इसी बीच एक यूट्यूबर ने बाबा की ओर कॉलर माइक बढ़ाया. बाबा पहले तो थोड़ा सहमे, फिर गुस्से में आए… उन्होंने अपने मोरपंखों के गुच्छे को संभाला और फिर, दे मोरपंख… दे मोरपंख… दे मोरपंख. बाबा तब तक मारते रहे जब तक वहां सब हट नहीं गए.
दोनों बाबाओं ने पिटाई के साथ-साथ गालियां भी दीं. ऐसा एक और वीडियो है जिसमें एक यूट्यूबर एक बाबा से कपड़े हटाने को कहता है. इस पर वो भड़क जाते हैं और कहते हैं,
कपड़े में तो सोये हैं तो कपड़ा क्यों हटा दें? तुमलोग का कर्जा खाए हैं क्या? चले आते हो, सुबह-सुबह. मुझे (पुलिस) चौकी पर ना जाना पड़े सुबह-सुबह.
इस वाले बाबा ने ना तो पिटाई की और ना ही गालियां दीं. लेकिन बुरी तरह भड़क गए थे.
सोशल मीडिया पर कई और वीडियो भी वायरल हैं. इन पर यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ लोग यूट्यूबर्स पर गलत सवाल पूछने या उनको परेशान करने के आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग बाबाओं के गुस्से और गालियों की आलोचना कर रहे हैं.
वीडियो: तारीख: महाकुंभ में आने वाले इस अखाड़े के संन्यासियों ने औरंगजेब की सेना का सामना किया