The Lallantop

महाकुंभ में भारी भीड़, बैरिकेडिंग कूदकर संगम जा रहे श्रद्धालु, बंद हुआ ये रेलवे स्टेशन

Prayagraj Mahakumbh News: प्रयागराज शहर पूरी तरह से जाम है. शहर के आसपास के जिलों में भी भारी जाम देखने को मिल रहा है. वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. शहर के पार्किंग स्थल पूरी तरह से भर चुके हैं.

post-main-image
. प्रयागराज शहर पूरी तरह से जाम है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर से जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. शहर पूरी तरह से जाम है. शहर के आसपास के जिलों में भी भारी जाम देखने को मिल रहा है. वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं. शहर के पार्किंग स्थल पूरी तरह से भर चुके हैं. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इंडिया टुडे से जुड़े पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज में 9 फरवरी को काफी जाम देखने को मिला. ऐसे में महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालु भारी ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे हैं. प्रशासन वाहनों को पार्किंग स्थल तक ही सीमित रखने का प्रयास कर रहा है. लेकिन पार्किंग पूरी तरह से भर चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक कई श्रद्धालु अपनी गाड़ियां खड़ी करने के बाद जगह ही भूल गए. वहीं कई लोग पार्किंग में ही खड़े होकर भीड़ कम होने का इंतजार कर रहे हैं. इस भीड़ के चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा गई है.

इंडिया टुडे की टीम ने कानपुर-प्रयागराज हाईवे के नेहरू पार्क की पार्किंग का दौरा किया. जहां हजारों की संख्या में गाड़ियां खड़ी नजर आईं. कई श्रद्धालु भीड़ में अपनी गाड़ी खोजते नजर आए. क्योंकि वे अपनी गाड़ी खड़ी करने के बाद उसे भूल गए थे. लोग भीड़ से बचने के लिए गाड़ी दूर पार्किंग स्थल में खड़ी करके पैदल जाना चुन रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ से परेशान श्रद्धालु बैरिकेडिंग कूदकर वैकल्पिक रास्तों से स्नान स्थल की ओर जाते दिखे. वहीं कुछ लोग ट्रॉली रिक्शा का भी सहारा लेते नजर आए.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में परोसी जाएगी बीफ बिरयानी? नोटिफिकेशन के बाद तगड़ा बवाल

प्रशासन यातायात को सुचारू रखने के लिए कई उपाय कर रहा है. लेकिन ज्यादा भीड़ के कारण सभी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं से निर्देशों का पालन करने की अपील कर रहा है. ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके. वहीं जाम को कम करने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है.

प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद

वहीं, महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. प्रशासन के मुताबिक, स्टेशन पर अत्यधिक दबाव और अव्यवस्था से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है. अब यात्रियों को अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए प्रयागराज जंक्शन जाना होगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भीड़ नियंत्रित होने के बाद स्टेशन को फिर से खोला जाएगा.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों और अन्य प्रबंधों पर भी विचार किया जा रहा है. प्रशासन ने यात्रियों से निर्देशों का पालन करने की अपील की है. बता दें कि रेलवे प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के तहत यह कदम उठाया है और स्थिति सामान्य होने पर स्टेशन को दोबारा खोला जाएगा.

वीडियो: महाकुंभ: घाट पर बने अस्पतालों में कैसी व्यवस्था है?