The Lallantop

महाकुंभ भगदड़ के बाद प्रयागराज में होटलों की बुकिंग घटी, 50 फीसदी तक कमरे रह गए खाली

Prayagraj Hotel Booking MahaKumbh: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन भगदड़ के बाद से होटलों की बुकिंग घट गई है. इसको लेकर कई होटल मालिक चिंतित हैं. होटल मालिकों ने क्या-क्या बताया है?

post-main-image
महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रयागराज के होटलों में बुकिंग घट गई है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

प्रयागराज महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान के दिन हुई भगदड़ के बाद होटलों की बुकिंग घट गई है. इसको लेकर कई होटल मालिक चिंतित हैं. वहीं कई होटल मालिक गेस्ट को फोन करके महाकुंभ आने का आग्रह कर रहे हैं. साथ ही उनसे महाकुंभ में शामिल होकर पुण्य का भागीदार बनने का आग्रह भी कर रहे हैं.

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक 'प्रयागराज होटल एंड रेस्तरां वेलफेयर एसोसिएशन' के अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह ने कहा,

"29 जनवरी के दिन भगदड़ की घटना के बाद बुकिंग तेजी से घट गई है. जिन्होंने बुकिंग कराई थी, वे होटल तक पहुंच नहीं सके. अब स्थिति सामान्य है. हम लोगों से बसंत पंचमी स्नान पर्व के बाद प्रयागराज आने की अपील कर रहे हैं. ताकि गेस्ट को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. घटना के दिन से ही लोगों ने होटल में कमरों की बुकिंग निरस्त करानी शुरू कर दी थी. क्योंकि 28, 29 और 30 जनवरी को बहुत से लोग प्रयागराज की सीमा पर रोक दिए जाने के कारण होटल तक पहुंच नहीं सके. इससे होटलों के 40 से 50 फीसदी कमरे खाली रह गए."

हरजीत सिंह ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए थी कि कम से कम लोग होटल तक तो पहुंच सकें. क्योंकि 15-20 किलोमीटर दूर से महिलाओं, बच्चों का पैदल चलकर होटल तक पहुंच पाना संभव नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि बसंत पंचमी स्नान के बाद की तिथियों में होटल बुकिंग पर कोई खास असर नहीं है. हरजीत सिंह ने आरोप लगाया कि पूरी घटना को यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने गलत तरीके से फैलाया. इससे लोगों के मन में डर बैठ गया है.

‘प्रयाग इन’ होटल के मालिक अनिल कुमार गुप्ता ने पीटीआई से बातचीत में कहा,

"मेरे होटल में 25 फीसदी तक बुकिंग कैंसिल हो गई है. हम लोगों से बसंत पंचमी स्नान के बाद महाकुंभ में आने की अपील कर रहे हैं. तब तक बाहरी वाहन शहर में आने लगेंगे. मौनी अमावस्या के बाद हमारे होटल में कई कमरे खाली रह गए, क्योंकि लोग होटल तक पहुंच ही नहीं सके. वहीं, होटल में रुके लोग अपने गंतव्यों के लिए निकल नहीं सके."

उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने कई लोगों से एक-दो दिन तक रुकने का कोई चार्ज नहीं लिया. क्योंकि उस समय उनके पास कई कमरे खाली पड़े थे. हालांकि होटल मालिकों को उम्मीद है कि बसंत पंचमी स्नान के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी. और श्रद्धालु फिर से महाकुंभ में आने लगेंगे.

वीडियो: महाकुंभ की ट्रेन बीच में छोड़ भागा लोको पायलट, थक गया हूं....मेमो में क्या बताया?