उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारतीय वायु सेना (IAF) के सिविल इंजीनियर सतेंद्र नाथ मिश्रा की हत्या के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि घर में ही काम करने वाले लोगों ने लूट के इरादे से IAF कर्मी की हत्या की थी. इस मामले में 22 साल के एक युवक और उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है.
IAF इंजीनियर हत्या: आरोपी के मां-बाप भी गिरफ्तार, बेटे की बेल के लिए बनाया था लूट का प्लान
शनिवार, 28 मार्च को 51 साल के इंजीनियर सतेंद्र नाथ मिश्रा की उनके सरकारी घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया कि उनके सीने में गोली लगी थी.

इंडिया टुडे से जुड़े आनंद राज की रिपोर्ट के मुताबिक घटना प्रयागराज स्थित बमरौली एयरफोर्स कॉलोनी की है. शनिवार, 28 मार्च को 51 साल के इंजीनियर सतेंद्र नाथ मिश्रा की उनके सरकारी घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया कि उनके सीने में गोली लगी थी. पुलिस की जांच में पाया गया कि सफाईकर्मी ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर इस घटना की साजिश रची थी. पुलिस का कहना है कि चोरी और लूट की साजिश रची गई थी. इसी मकसद से ये लोग घर में दाखिल हुए थे. मगर इस दौरान हत्याकांड को अंजाम दे दिया गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम सौरभ पासी है. उसकी उम्र 22 साल है. उसके माता-पिता घर पर सफाई का काम करते हैं. वह इंजीनियर के घर लूटपाट करने के इरादे से पहुंचा था. इस दौरान उसने इंजीनियर के घर के पीछे लगे दरवाजे का एक हिस्सा काट दिया था. CCTV के तार पहले ही काट चुका था. ऐसे में ड्रॉइंग रूम में लगे स्क्रीन ब्लैंक हो गए थे.
खटपट की आवाज होने पर इंजीनियर और उनकी पत्नी वत्सला की नींद खुल गई. सतेंद्र जब घर के दूसरे कमरे में देखने गए तो आरोपी ने गोली चला दी जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए आरोपी और उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि तीनों इस घटना में शामिल थे.
पुरामुफ्ती थाने के SHO मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज के बमरौली के लाल बिहारा के रहने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार, 1 अप्रैल को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने दावा किया कि उनके पास से दो पिस्तौल और कई कारतूस बरामद हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक आरोपी शिवकुमार का बड़ा बेटा हनी उर्फ गौतम आपराधिक प्रवृत्ति का है. वह कौशाम्बी जेल में बंद है. उसके खिलाफ हत्या और लूट के मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि हनी की जमानत कराने के लिए परिवार को पैसों की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने मिलकर इंजीनियर के घर लूट को अंजाम देने की साजिश रची. पुलिस ने बताया कि वह पेड़ की डाल के जरिये 9 फीट दीवार फांद करके अंदर घुसा था. घटना के बाद इसी रास्ते से भाग निकला था.
वीडियो: सूडान में फंसे भारतीयों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू