मध्यप्रदेश के उज्जैन में चोरी का आरोपी पुलिस की लापरवाही की वजह से फरार हो गया. लापरवाही भी ऐसी कि लिखने के लिए शब्द नहीं मिल रहे. दावा है कि आरोपी को पुलिस के गार्ड एक स्पा में ले गए थे. वहां वे मसाज कराते रहे और मौके का फायदा उठाकर आरोपी नौ दो ग्यारह हो गया. मामला सामने आने के बाद दोनों गार्ड्स को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
चोर को जेल के बजाय स्पा ले गए पुलिसकर्मी, मसाज-मसाज में फुर्र हो गया, वीडियो सामने आया
18 लाख की चोरी के आरोपी रोहित शर्मा को पुलिस के दो गार्ड अस्पताल लेकर गए थे, इलाज कराने के लिए. लेकिन वापसी में थाने आने के बजाय कहीं और हो लिए. आरोप है कि तीनों इलाके के एक स्पा में चले गए. वहां पुलिसकर्मियों ने खुद तो स्पा की सेवाएं ली ही, आरोपी को दिलवाईं.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े विजय मीणा की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 दिसंबर 2024 के दिन उज्जैन के नागदा में एक दुकान से 18 लाख रुपये की चोरी हुई. मंडी थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. 30 दिसंबर के दिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से एक आरोपी रोहित शर्मा भी था. 5 जनवरी के दिन अदालत ने सुनवाई के आधार पर आरोपियों को खाचरौद उप-जेल भेजने का आदेश दिया.
इसे भी पढ़ें - ताहिर हुसैन रोज जेल से बाहर आएंगे, चुनाव प्रचार करेंगे, फिर जेल चले जाएंगे
रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा के पैर में चोट थी, जिसका इलाज चल रहा था. तकलीफ बढ़ने पर मंगलवार, 28 जनवरी की सुबह उसे खाचरौद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. आरोपी के साथ मुख्य जेल प्रहरी राजेश और उनके सहयोगी प्रहरी नितिन थे. रोहित का इलाज कराने के बाद तीनों 12 बजे के आसपास अस्पताल से निकले. लेकिन शाम तक जेल नहीं पहुंचे. इसके बाद आरोपी रोहित शर्मा के भागने की बात सामने आई.
पुलिस गार्ड्स ने क्या बताया?खाचरौद जेल के सहायक जेल अधीक्षक एमएस राणावात ने जेल प्रहरियों से पूछताछ की. थोड़ी सख्ती दिखाई तो जेल प्रहरियों ने पूरी बात बताई. विजय मीणा की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों गार्ड्स ने बताया कि अस्पताल से निकलने के बाद वे रोहित को 30 किलोमीटर दूर रतलाम के एक स्पा सेंटर ले गए थे. वहां कथित तौर पर दोनों पुलिसकर्मियों ने और आरोपी रोहित ने स्पा कराया. इसी बीच जब गार्ड अपना मसाज ले रहे थे, रोहित वहां से फरार हो गया. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें गोल्ड थाई स्पा नाम के मसाज सेंटर से एक युवक को कपड़ते पहनते हुए स्पा से बाहर जाते देखा सकता है.
पुलिस ने गोल्डन थाई स्पा सेंटर से CCTV फीड और DVR जब्त कर लिए हैं. रतलाम सर्किल जेल के अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया ने इस घटना की प्रारम्भिक जांच के बाद दोनों प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया. पुलिस अधीक्षक एमएस राणावात ने बताया कि पुलिस गार्ड्स और आरोपी रोहित शर्मा पर BNS की धारा 262 और 264 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वीडियो: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP को मिली जीत, AAP-कांग्रेस के पास थे ज्यादा पार्षद