कॉमेडियन समय रैना के शो India's Got Latent पर विवादित टिप्पणी के मामले में एक और पुलिस एक्शन लिया गया है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन सभी पर अश्लीलता को बढ़ावा देने और खुलेआम सेक्स संबंधी चर्चा में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.
अपूर्वा मखीजा समेत India's Got Latent में शामिल हुए 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
इन सभी को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साइबर सेल ने कहा है कि सभी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा.

'रिबेल किड' और 'कलेशी औरत' के नाम से मशहूर मखीजा, यूट्यूबर रणवीर इलाबाबादिया, आशीष चंचलानी और जसप्रीत सिंह शो में होस्ट समय रैना के साथ गेस्ट पैनलिस्ट के रूप में पहुंचे थे. एपिसोड के दौरान उन्होंने एक पार्टिसिपेंट के मां-बाप को लेकर एक अश्लील टिप्पणी की, जिसकी दर्शकों ने तीखी आलोचना की.
मामले में असम पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज किया था. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अब महाराष्ट्र में भी केस दर्ज हो गया है. राज्य की साइबर सेल इकाई ने न केवल 31 वर्षीय रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ, बल्कि इंडियाज गॉट लेटेंट के एपिसोड 1 से 6 तक के सभी एपिसोड में शामिल हुए लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें शो में आए गेस्ट भी शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि कुल मिलाकर 40 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साइबर सेल ने कहा है कि सभी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा. इन यूट्यूबर्स के खिलाफ महाराष्ट्र में तीन अलग-अलग समूहों और लोगों ने अभद्र टिप्पणी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने इस टिप्पणी की आलोचना की थी.
इंडियाज गॉट लेटेंट के एक हालिया एपिसोड में पहुंचे इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से सवाल पूछा था, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?”
बाद में बताया गया कि ये सवाल उन्होंने ओजी क्रू के ‘ट्रुथ ऑर ड्रिंक’ के हालिया एपिसोड से कॉपी किया था. इस सवाल को लेकर रणवीर इलाहाबादिया की सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा फजीहत हुई. उन्होंने अपने बयान पर माफी भी मांगी थी.
इंस्टाग्राम पर 27 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाली अपूर्वा मखीजा का जन्म साल 2001 हुआ था. वो अपने मिनी व्लॉग्स, लाइफस्टाइल, फैशन और ट्रैवल व्लॉग पर कॉन्टेंट बनाने के लिए जानी जाती हैं. अपूर्वा ने पानीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल और नई दिल्ली स्थित कॉन्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने जयपुर की मणिपाल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में BTech की डिग्री हासिल की.
अपूर्वा की लिंक्डइन प्रोफ़ाइल की मानें तो वो डेल टेक्नोलॉजीज में एसोसिएट सेल्स इंजीनियर एनालिस्ट हैं. उन्होंने पहले डाइनआउट, एमएक्स टकाटक, द स्पार्क्स फाउंडेशन और कोडमैथ सहित अलग-अलग कंपनियों में सोशल मीडिया मार्केटिंग और वेब डेवलपमेंट में इंटर्नशिप भी की है. मखीजा को फोर्ब्स की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स 2023 में जगह मिली थी. इतना ही नहीं, वो फोर्ब्स की 2024 की क्रिएटर लिस्ट में 8वें स्थान पर थीं. फोर्ब्स का अवॉर्ड पाने के बाद उन्होंने लिखा था,
“देखो मां मैं फिर से फोर्ब्स इंडिया में हूं. ये इस सूची में होने का मेरा दूसरा साल है और पिछले एक साल में बहुत कुछ बदल गया है. वास्तव में प्रोफेशनल रूप से मेरा सबसे कठिन साल पिछला एक साल था.”
महज 24 साल की उम्र में अपूर्वा ने वनप्लस, नेटफ्लिक्स, स्पॉटिफाई, गूगल, हॉटस्टार, अमेज़न, फ्लिपकार्ट और मेटा सहित 60 से अधिक प्रमुख ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की है. वो हिंदी वेब सीरीज़ बात पक्की (2025) में नज़र आईं. उन्होंने कई फैशन शो में रैंप वॉक भी किया है. अपूर्वा को कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है, जिनमें 2023 एक्ज़िबिट अवॉर्ड, 2024 हूज़ नेक्स्ट इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड (स्टोरीटेलर ऑफ द ईयर), 2024 एंटरप्रेन्योर इंडिया अवॉर्ड (राइजिंग स्टार ऑफ़ द ईयर) और 2024 कॉस्मोपॉलिटन ब्लॉगर अवॉर्ड शामिल हैं.
वीडियो: सोशल लिस्ट : रणवीर अलाहाबादिया Controversy और समय रैना पर B Praak,समर्थक और भड़के Fans क्या बोले?