The Lallantop

सऊदी के हवाई क्षेत्र में घुसा ही था PM मोदी का प्लेन, इस कारण अगल-बगल आ गए फाइटर जेट्स!

PM Modi Saudi Arabia Visit: PM मोदी, क्राउन प्रिंस Mohammed Bin Salman के निमंत्रण पर सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर गए हैं. जैसे ही PM मोदी के प्लेन ने सऊदी की आसमानी सरहद में एंट्री ली. इस दौरान एक खास नजारा देखने को मिला.

post-main-image
PM नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर हैं (फोटो: AP)

PM नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर हैं (PM Modi Saudi Arabia Visit). वे क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed Bin Salman) के निमंत्रण पर इस यात्रा पर गए हैं. जैसे ही PM मोदी के प्लेन ने सऊदी की आसमानी सरहद में एंट्री ली. वैसे ही रॉयल सऊदी एयरफोर्स के F-15 फाइटर जेट, PM मोदी के प्लेन को सुरक्षा देते हुए उड़ने लगे. इस दौरान एक खास नजारा देखने को मिला. ये सऊदी की तरफ से सम्मान देने का अपना तरीका था.

बता दें कि 2016 और 2019 के बाद पीएम मोदी की ये तीसरी सऊदी अरब यात्रा है. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री दो दिवसीय सऊदी अरब की राजकीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं. आगे उन्होंने लिखा,

PM मोदी, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ दूसरी ‘सामरिक साझेदारी परिषद’ (Strategic Partnership Council) में भाग लेंगें.

ये भी पढ़ें: मुस्लिम देश ने पीएम मोदी की सोने की मूर्ति बनवाकर लगवाई?

कई समझौतों पर बन सकती है सहमति

यह जेद्दा की किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा 40 वर्षों में पहली यात्रा होगी. PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों देश छह सहमति पत्रों (MoUs) पर हस्ताक्षर करेंगे. इनमें अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान और वैज्ञानिक शोध, संस्कृति और उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र शामिल हैं. मीडिया सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के साथ बैठक में हज से संबंधित मुद्दों, विशेष रूप से भारतीय तीर्थयात्रियों के कोटे को लेकर चर्चा करेंगे. एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, 

रियाद में सोमवार देर रात तक बैठकें जारी रहीं तथा एक दर्जन से अधिक सहमति पत्रों पर चर्चा की गई, जिनमें से कुछ पर आधिकारिक तौर पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.

बुधवार, 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी उन फैक्ट्रियों में से एक का दौरा भी करेंगे, जहां भारतीय मजदूर काम कर रहे हैं. बताते चलें कि मोदी की यह यात्रा अगले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की सऊदी अरब यात्रा से पहले हो रही है.

वीडियो: मुसलमान, पंक्चर ; पीएम मोदी के बयान पर क्या बोल Owaisi और Abu Azmi?