प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बिहार (Bihar) के मधुबनी में कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam attack) में हमला करने वाले आतंकियों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी. और मिल कर रहेगी. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़ कर रहेगी. प्रधानमंत्री ने भाषण शुरू करने से पहले आतंकी हमले में मारे जाने वाले पर्यटकों के लिए कुछ देर का मौन रखा.
पहलगाम अटैक पर बिहार में बोले पीएम मोदी, 'आतंकियों को कल्पना से कठोर सजा मिलेगी'
PM Narendra Modi ने Bihar के Madhubani में कहा कि पहलगाम हमले में शामिल हमलावर और साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा. उनकी पहचान कर उन्हें दंडित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,
आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है. उससे पूरा देश व्यथित है. इससे करोड़ों देश वासी दुखी हैं. सभी पीड़ित परिवारों के दुख में पूरा देश साथ खड़ा है. इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया है तो किसी ने अपना भाई. और किसी ने अपना जीवनसाथी. मरने वालों में कोई बांग्ला था, कोई कन्नड़ था, कोई मराठी, कोई उड़िया, कोई गुजराती तो बिहार की मिट्टी का लाल था.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम में मारे गए टूरिस्टों की मौत पर करगिल से लेकर कन्याकुमारी तक एक जैसा दुख और आक्रोश है. ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है. देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है. पीेएम मोदी ने आगे कहा,
अंग्रेजी में दिया पूरी दुनिया को दिया संदेशमैं स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिसने हमला किया है. और इस हमले की साजिश रची है. उन्हें उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी. और मिल कर रहेगी. अब आतंकियों की बची खुची हुई जमीन को मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है. 140 करोड़ भारतीयों की इच्छा शक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़ कर रहेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से आतंकियों को पहचान करके उनको सजा देने का एलान किया. उन्होंने कहा,
बिहार की धरती से मैं आज पूरी दुनिया को बताना चाहता हूं कि आतंकियों और उनके आकाओं की पहचान कर उनको सजा दी जाएगी. इस आतंकी हमले का हिसाब किया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद भारत की ताकत को तोड़ नहीं सकता. जो लोग भी मानवता में विश्वास रखते हैं वो भारत के साथ खड़े हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर में पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
वीडियो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में 'विंटर टूरिज्म' को बूस्ट करन की बात की