The Lallantop

'2002 के बाद गुजरात में ऐसा दंगा नहीं हुआ', PM मोदी ने गोधरा, RSS और पाकिस्तान पर खुलकर बात की!

अमेरिकन पॉडकॉस्टर Lex Fridman के साथ इंटरव्यू में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2002 से पहले गुजरात में 250 से भी ज्यादा बड़े दंगे हुए. 1969 का दंगा करीब छह महीने तक चला. यहां जानिए इस पॉडकास्ट में उन्होंने RSS के बारे में क्या कहा.

post-main-image
PM नरेंद्र मोदी ने किसी पॉडकॉस्ट में दूसरी बार हिस्सा लिया. (YT: Lex Fridman)

अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकॉस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोधरा दंगे (2002 Godhra Riots) समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की. फ्रिडमैन को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी के शुरुआती राजनीतिक करियर और सरकार चलाने के तरीके पर विस्तार से चर्चा हुई. इसके अलावा गोधरा हिंसा के बाद उनकी बड़े पैमाने पर आलोचना पर भी बात की गई. गोधरा केस के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गोधरा को लेकर एक झूठी कहानी फैलाई गई.

पीएम मोदी ने कहा कि 

2002 से पहले गुजरात में 250 से ज्यादा दंगे हुए थे. अक्सर सांप्रदायिक हिंसा होती थी. उन्होंने कहा कि उस दौर में दुनिया आतंकवादी गतिविधियों और हिंसा में उछाल देख रही थी. हालांकि, 2002 के बाद से गुजरात में एक भी ऐसा दंगा नहीं हुआ है.

पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार वोट बैंक की राजनीति नहीं करती बल्कि 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के सिद्धांत पर चलती है. उन्होंने इस बात पर भी रोशनी डाली कि दंगों के बाद कैसे लोगों ने उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की लेकिन आखिरकार न्याय की जीत हुई और कोर्ट ने उन्हें निर्दोष करार दिया.

RSS की खूब तारीफ की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के साथ अपने गहरे जुड़ाव पर भी बात की. उन्होंने RSS का हिस्सा बनने को अपना सौभाग्य बताया. पीएम मोदी ने कहा कि वे RSS से अपनी जिंदगी का मकसद और निस्वार्थ सेवा के मूल्य पाकर खुद को धन्य महसूस करते हैं. उन्होंने ग्लोबल लेवल पर बड़े पैमाने में भूमिका निभाने के लिए RSS की तारीफ की.

पीएम मोदी ने बताया कि RSS देश भर में बड़े पैमाने पर लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है. उन्होंने वामपंथी मजदूर यूनियन और RSS से जुड़े मजदूर यूनियन के बीच का फर्क समझाया. उन्होंने बताया कि वामपंथी मजूदर यूनियन कहते हैं 'दुनिया के मजदूरों, एक हो जाओ', लेकिन RSS का मजदूर यूनियन कहता है 'मजदूर, दुनिया को एक करो.' यह दिखाता है कि RSS अपनी सोच में अपने मूल्यों को कैसे समाहित करता है.

पाकिस्तान से रिश्तों पर क्या बोले?

पीएम मोदी ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने पर शपथग्रहण समारोह के लिए मैंने पाकिस्तान को खास तौर पर इनवाइट किया था. शांति कायम रखने के लिए मैं खुद लाहौर गया था. लेकिन हमारी हर अच्छी कोशिश का फल नकारात्मक निकला.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कहीं भी आतंकवाद की घटना होती है तो कहीं ना कहीं पाकिस्तान का कनेक्शन निकल जाता है. 9/11 का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में शरण लेकर बैठा था. तीन घंटे से ज्यादा के डिस्कशन में पीएम मोदी ने कहा कि हम लगातार कर रहे हैं कि आप आंतकवाद का रास्ता छोड़ दीजिए, ये सरकारी आतंकवाद है. हम उम्मीद करते हैं कि उनको सद्बुद्धि मिले.

पीएम मोदी का ने दूसरी बार किसी पॉडकॉस्ट में हिस्सा लिया है. इससे पहले वे जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के पॉडकॉस्ट में शामिल हुए थे.

वीडियो: खर्चा पानी: क्या मोदी सरकार खेती पर इनकम टैक्स लगाने वाली है?