प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं. लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने 'गरीबी हटाओ' नारे को लेकर कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को वास्तविक विकास दिया और उनके लिए झूठे नारे नहीं लगाए. पीएम मोदी ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में ‘40 लाख करोड़ रुपये’ लोगों के खातों में पहुंचाए गए हैं.
संसद में पीएम मोदी का बड़ा दावा, "जनता को दिए 40 लाख करोड़ रुपये"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो सौभाग्यशाली हैं कि देश की जनता ने उन्हें राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देने का 14वीं बार मौका दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो सौभाग्यशाली हैं कि देश की जनता ने उन्हें राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देने का 14वीं बार मौका दिया. उन्होंने लोकसभा में कहा,
“इसलिए मैं आदरपूर्वक लोगों का आभार व्यक्त करता हूं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद में संयुक्त अभिभाषण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की "उबाऊ" टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा. पीएम ने कहा,
"जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन का आनंद लेते हैं, उन्हें संसद में गरीबों के बारे में भाषण देना उबाऊ लगता है."
पीएम ने आगे कहा,
केजरीवाल को घेरा“"हम 2025 में हैं. एक तरह से 21वीं सदी का 25% हिस्सा बीत चुका है. 20वीं सदी में आजादी के बाद और 21वीं सदी के पहले 25 सालों में क्या हुआ, ये तो आने वाला समय ही तय करेगा. लेकिन अगर हम राष्ट्रपति के अभिभाषण का बारीकी से अध्ययन करें तो ये स्पष्ट है कि उन्होंने आने वाले 25 सालों और विकसित भारत को लेकर लोगों में विश्वास पैदा करने की बात कही है. उनका ये अभिभाषण विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करता है, नया आत्मविश्वास पैदा करता है और आम लोगों को प्रेरित करता है.”
‘शीशमहल' विवाद को लेकर आम आदमी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका नाम लिए बगैर कहा,
“कुछ नेताओं का ध्यान जकूजी और स्टाइलिश शॉवर पर है, जबकि उनकी सरकार का ध्यान हर घर तक पानी पहुंचाने पर है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जनता के लिए और राष्ट्र निर्माण के लिए करोड़ों रुपये बचाए हैं, न कि 'शीशमहल' के लिए. उन्होंने कहा,
गरीबों को 4 करोड़ घर दिए“पहले अखबारों की सुर्खियां घोटाले और भ्रष्टाचार से संबंधित होती थीं. दस साल बीत गए हैं और करोड़ों रुपये की बचत हुई है जिसका इस्तेमाल जनता के लिए किया गया है. हमने कई कदम उठाए हैं जिससे काफी पैसा बचा है, लेकिन हमने उस पैसे का इस्तेमाल शीशमहल बनाने के लिए नहीं किया. इसके बजाय, हमने उस पैसे का इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में गरीबों के लिए चार करोड़ घर और 12 करोड़ शौचालय बनाए हैं. उन्होंने कहा,
10 करोड़ फर्जी लोगों को हटाया, असली लाभार्थियों को ढूंढा गया"अब तक गरीबों को 4 करोड़ घर दिए जा चुके हैं. जिन लोगों ने कठिन जीवन जिया है, वही समझ सकते हैं कि घर का क्या महत्व है. पहले शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण महिलाओं को काफी कष्ट सहना पड़ता था. जिनके पास ये सुविधाएं हैं, वो पीड़ित लोगों की समस्याओं को नहीं समझ सकते. हमने 12 करोड़ से अधिक शौचालय दिए हैं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने 10 करोड़ फर्जी लोगों को हटाया जो सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे थे. उन्होंने कहा कि असली लाभार्थियों को ढूंढा गया और उन्हें मदद मुहैया कराई गई. उन्होंने लोकसभा में कहा,
"हमारा मॉडल बचत के साथ-साथ विकास का भी है. जनता का पैसा जनता के लिए है. हमने अपने कार्यकाल में जनता के खाते में 40 लाख करोड़ रुपये जमा किए. ये देश का दुर्भाग्य है, देखिए देश में सरकारें कैसे चलती थीं."
उन्होंने आगे कहा,
राजीव गांधी पर कटाक्ष!“दस करोड़ फर्जी लोग सरकारी खजाने का फायदा उठा रहे थे. हमने 10 करोड़ फर्जी नाम हटाए. हमने असली लाभार्थियों को खोजने और उन्हें मदद पहुंचाने के लिए काम किया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत कबाड़ बेचकर सरकार को 2,300 करोड़ रुपये मिले. हमने इस पैसे का इस्तेमाल राष्ट्र निर्माण के लिए किया है. जब जमीन पर लोग मिलकर लोगों के लिए काम करते हैं, तो बदलाव निश्चित है. हमने झूठे नारे नहीं दिए, हमने वास्तविक विकास किया... देश के युवा भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं. हमने अपने युवाओं की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को सामने लाने के लिए एक इकोसिस्टम विकसित किया. देश हमारी दूरदर्शी नीतियों के परिणाम देखेगा.”
दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,
LED बल्ब से लगभग 20,000 करोड़ रुपये की बचत“एक प्रधानमंत्री को 'मिस्टर क्लीन' कहने का फैशन था. लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि यदि दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है, तो लोगों को केवल 15 पैसे मिलते हैं... 15 पैसे किसे मिलते थे, ये हर कोई समझ सकता है... उस समय पंचायत स्तर से लेकर केंद्र स्तर तक केवल पार्टी थी... हमने इसका समाधान खोजने की कोशिश की, और हमारा मॉडल है 'बचत भी विकास भी', 'जनता का पैसा जनता के लिए'…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में उनकी सरकार बनने से पहले LED बल्ब 400 रुपये में बिकते थे. उन्होंने ये भी कहा कि जागरूकता अभियान चलाने के बाद अब कीमतें 40 रुपये तक कम हो गई हैं. उन्होंने लोकसभा में कहा,
सरकार का फोकस टैक्स कटौती पर“LED बल्ब ऊर्जा संरक्षण में मदद करते हैं. इससे देश के लोगों को लगभग 20,000 करोड़ रुपये की बचत भी हुई है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार मध्यम वर्ग के लिए टैक्स कटौती पर ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने बताया कि टैक्सपेयर्स को अब 12 लाख रुपये तक की इनकम पर आयकर का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा,
“2002 में 2 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं था. अब 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई कर नहीं है.”
पीएम ने कहा,
कुछ पार्टियां युवाओं के लिए 'AAP-da'“पिछले 10 वर्षों में हमने इनकम टैक्स कम करके मध्यम वर्ग की बचत को बढ़ाया है. 2014 से पहले ऐसे 'बम' फेंके गए और 'गोलियां' चलाई गईं, जिसका असर लोगों के जीवन पर पड़ा. हमने धीरे-धीरे उन घावों को भरा और आगे बढ़े. 2013-2014 में टैक्स छूट केवल 2 लाख रुपये की आय पर थी. आज 12 लाख रुपये की आय पर आयकर छूट है...हमने घाव भरे और आज हमने पट्टी भी बांधी है. अगर हम 75,000 रुपये की मानक कटौती जोड़ते हैं, तो 1 अप्रैल के बाद देश में वेतनभोगी वर्ग को 12.75 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आप समेत विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कुछ पार्टियां युवाओं को बेवकूफ बना रही हैं, और उनके साथ विश्वासघात कर रही हैं. उन्होंने 'आप-दा' (आपदा) शब्द का इस्तेमाल करते हुए आरोप लगाया कि इन पार्टियों ने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया. पीएम ने कहा,
“हम युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लगातार काम कर रहे हैं. लेकिन कुछ पार्टियां ऐसी हैं जो युवाओं को धोखा दे रही हैं. वो चुनाव के समय भत्ते देने का वादा करती हैं, लेकिन उन वादों को पूरा नहीं करती हैं. ये पार्टियां युवाओं के भविष्य पर 'आपदा' कर रही हैं. हरियाणा में, देश ने देखा है कि हम कैसे काम करते हैं. हमने नौकरियों का वादा किया और सरकार बनते ही युवाओं को नौकरी मिल गई. हम जो करते हैं, उसका परिणाम है कि हमने हरियाणा में तीसरी बार शानदार जीत दर्ज की... महाराष्ट्र में भी, हमारे ऐतिहासिक परिणाम आए और हमने ये लोगों के आशीर्वाद से किया...”
पीएम ने कहा कि उनकी सरकार संविधान की भावना के अनुरूप काम करती है और द्वेष की राजनीति नहीं करती. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सरकार ने सिविल न्यूक्लियर सेक्टर को खोल दिया है और इसके दूरगामी परिणाम होंगे. पीएम ने कहा,
“ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज कुछ लोग खुलेआम अर्बन नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं, भारतीय राज्य को चुनौती दे रहे हैं और इसके खिलाफ लड़ाई का एलान कर रहे हैं. जो लोग ऐसी भाषा बोलते हैं, वो न तो संविधान को समझते हैं और न ही राष्ट्र की एकता को. सात दशकों तक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा गया. ये न केवल संविधान के साथ बल्कि इन क्षेत्रों के लोगों के साथ भी अन्याय था…”
पीएम ने कहा कि हम संविधान की भावना से जीते हैं और इसीलिए हम कड़े फैसले लेते हैं. हमारा संविधान भेदभाव का अधिकार नहीं देता है. जो लोग संविधान को जेब में रखकर जीते हैं, उन्हें नहीं पता कि उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को किस तरह की मुश्किलों में जीने को मजबूर किया.
वीडियो: PM Modi की US Visit, Donald Trump ने Indian Immigrants पर ये एक्शन लिया