प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के एक हिंदू मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों के हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. 4 नवंबर को किए एक एक्स पोस्ट में पीएम मोदी ने कनाडा सरकार से न्याय व्यवस्था बनाए रखने को कहा है. इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा सरकार से हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाने की मांग की थी. वहीं, इस मसले पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी प्रतिक्रिया दी थी. हालांकि, उन्होंने इस हमले में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया था.
कनाडा हिंदू मंदिर हमला: PM मोदी का बयान आ गया, कहा, "ऐसी कायरतापूर्ण कोशिशें..."
पीएम मोदी ने कनाडा सरकार से न्याय व्यवस्था बनाए रखने की उम्मीद की है. इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा सरकार से हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाने की मांग की .
भारत-कनाडा रिश्तों में बीते एक साल से तनातनी जारी है. इस बीच 3 नवंबर को ब्रैम्पटन स्थित हिंदू मंदिर पर हुए हमले ने आग में घी का काम कर दिया. जहां कनाडा के पीएम ट्रूडो ने हमले में किसी को जिम्मदार नहीं ठहराया, वहीं पीएम मोदी ने इसे जानबूझकर किया गया हमला बताया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल से एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,
“मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगे. हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून का शासन कायम रखने की उम्मीद करेंगे.”
इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी हिंदू मंदिर पर चरमपंथी हमले की निंदा की थी. उन्होंने कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए. साथ ही जायसवाल ने उम्मीद जताई कि हिंसा करने वाले लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा.
ट्रूडो ने दिवाली में हिंदू मंदिर का दौरा किया थाकनाडा की राजधानी टोरंटो से करीब 50 किलमीटर दूर ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में 3 नवंबर को खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें मंदिर परिसर में कुछ लोग घुसते दिखाई दिए. उनके हाथों में पीला झंडा था. 'बीबीसी हिंदी' की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला उस वक्त हुआ जब कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मंदिर में गए थे.
बीते सप्ताह कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो लोगों के साथ दिवाली मनाते हुए देखे गए थे. इस मौके पर उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें वे पिछले कुछ महीनों में कनाडा के तीन अलग-अलग मंदिर जाने की बात स्वीकार रहे थे.
मामले को लेकर कनाडा में विपक्षी पार्टियों ने ट्रूडो सरकार की आलोचना की है. विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे ने इस हिंसा की निंदा की है.
वीडियो: खालिस्तान समर्थकों ने फिर मचाया Canada में कोहराम, क्या है उनका हालिया उत्पात कि Justin Trudeau को भी जताना पड़ा खेद?