पंजाब के पटियाला ज़िले में कार पार्किंग विवाद के चलते सेना के एक सीनियर अधिकारी और उनके बेटे पर हमला किया गया (Patiala Colonel assaulted). इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की है. लेकिन सेना के अधिकारी का आरोप है कि हमला करने वाले पटियाला पुलिस के जवान थे, जिनका नाम FIR में नहीं है.
पंजाब में सेना के कर्नल और उनके बेटे से पुलिसवालों ने मारपीट की, 12 सस्पेंड
कर्नल की पत्नी ने कहा- 'जब मेरे पति ने पुलिसकर्मियों की भाषा पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने मारपीट की.'
.webp?width=360)
इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, आरोप है कि इस घटना में 12 पुलिसकर्मी शामिल थे. इन सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें दो STF SHO और सिटी कोतवाली के एक SHO शामिल हैं.
कर्नल पुष्पिंदर बाथ वर्तमान में नई दिल्ली स्थित सेना मुख्यालय में तैनात हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, उन्होंने दावा किया है कि 13-14 मार्च की दरमियानी रात उन पर हमला किया गया. फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. कर्नल के परिवार वालों का आरोप है कि जब हाथापाई हुई, तब पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे.
15 मार्च को पटियाला में कर्नल पुष्पिंदर बाठ की पत्नी जसविंदर बाठ प्रेस कॉन्फ़्रेंस की. इसमें उन्होंने दावा किया कि उनके पति और उनका बेटा 13-14 मार्च की रात को सरकारी राजिंदरा अस्पताल के पास एक ढाबे पर पहुंचे. वहां वो कार के बाहर खड़े होकर खाना खा रहे थे. तभी आरोपी पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुंचे और कर्नल से अपनी कार ‘हटाने को कहा’. क्योंकि उन्हें अपनी कार पार्क करनी थी.
ये भी पढ़ें - पाइप काटने के आरोप में नाबालिग को पेड़ से बांधा, पिता ने पिटाई का भी आरोप लगाया है
जसविंदर ने कहा,
जब मेरे पति ने उनकी भाषा पर आपत्ति जताई, तो उनमें से एक ने उन्हें मुक्का मार दिया. बाद में, सभी पुलिसकर्मियों ने मेरे पति और मेरे बेटे ने पीटा.
कर्नल पुष्पिंदर बाथ ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा,
पुलिस ने मामले में पुलिसकर्मियों को आरोपी नहीं बनाया है. इसके अलावा, ये FIR वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद दर्ज की गई.
वहीं, एक पुलिसकर्मी ने दावा किया है कि कर्नल और उनके बेटे ने ही उन पर हमला किया था. पटियाला के SSP डॉ. नानक सिंह ने बताया कि उन्होंने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि ढाबा मालिक के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.
वीडियो: सड़क पर दलित व्यक्ति और बूढ़ी मां की पिटाई कर दी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में