भारत सरकार ने संसद में उन भारतीय नागरिकों की जानकारी दी है, जो विदेशी जेलों में बंद हैं. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में बताया कि फिलहाल 10 हजार से अधिक भारतीय कैदी विदेशों की जेलों में बंद (Indians Detained Abroad) हैं. जिनमें से कईयों के मामले विचाराधीन हैं.
विदेशी जेलों में बंद हैं 10 हजार से ज्यादा भारतीय, मौत की सजा देने में ये देश सबसे आगे
सरकार द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 25 भारतीय कैदियों को मौत की सजा सुनाई गई है. वहीं सऊदी अरब ने 11, मलेशिया में छह, कुवैत में तीन, इंडोनेशिया, कतर, अमेरिका और यमन में एक-एक भारतीय कैदी को मौत की सजा सुनाई गई है.

विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राज्यसभा में सांसद अब्दुल वहाब ने विदेश मंत्रालय से इस बारे में जानकारी मांगी थी. जिसका जवाब विदेश राज्य मंत्री ने लिखित तौर पर दिया. उन्होंने बताया कि कुल 10,152 भारतीय लोग जेलों में बंद हैं.
उन्होंने बताया कि कई देशों में कठोर गोपनीयता कानून होने के कारण वहां की स्थानीय सरकारें, बिना कैदी की सहमति के उनकी जानकारी साझा नहीं करतीं. इसके अलावा, जो देश जानकारी देते भी हैं, वो ज्यादात्तर नाकाफी होती है.
विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि भारत सरकार विदेशों में बसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और भलाई को प्राथमिकता देती है. विशेष रूप से उन भारतीयों के लिए जो जेल में हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार से उत्पीड़न न झेलना पड़े.
देश जिन्होंने मौत की सजा सुनाईसरकार द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 25 भारतीय कैदियों को मौत की सजा सुनाई गई है. वहीं सऊदी अरब में 11, मलेशिया में छह, कुवैत में तीन, इंडोनेशिया, कतर, अमेरिका और यमन में एक-एक भारतीय कैदी को मौत की सजा सुनाई गई है.
इसे भी पढ़ें - हाथरस में कॉलेज छात्राओं के यौन शोषण का आरोपी प्रोफेसर धरा गया, लैपटॉप में क्या मिला?
साल 2020 से 2024 के बीच सबसे अधिक कुवैत में 25 भारतीय कैदियों को मौत की सजा दी गई. इसके अलावा बाकी देशों के आकड़ों को आप सरकार द्वारा जारी इस लिस्ट में देख सकते हैं.

सरकार ने बताया कि UAE में मौत की सजा पाए भारतीयों की फांसी की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. भारतीय सामुदायिक कल्याण कोष (ICWF) के तहत जरूरतमंद भारतीय कैदियों को कानूनी सहायता, ट्रैवेल डॉक्यूमेंट और प्लेन टिकट जैसी सहायता दी जाती है.
वीडियो: Meerut Case: सौरभ हत्याकांड में मुस्कान के माता-पिता ने बेटी को सजा देने पर क्या कहा?