बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को एक बार फिर से धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि उनको पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरा कॉल आया था. यह धमकी वॉट्सएप कॉल के जरिए मिली है. पप्पू यादव के कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराए गए वॉट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग और चैट में धमकी देने वाला शख्स खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) का सदस्य बता रहा है.
पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से फिर मिली धमकी? फोन करने वाले ने तारीख भी बता दी!
Bihar के Purnia से सांसद Pappu Yadav को कथित तौर पर एक बार फिर से Lawrence Bishnoi गैंग से धमकी मिली है. उनको वॉटसएप कॉल के जरिए ये धमकी मिली है. धमकी देने वाले शख्स ने पप्पू यादव को 24 दिसंबर से पहले जान से मार देने की धमकी दी है.
पप्पू यादव को कॉल करने वाले शख्स ने कहा,
गोल्डी भाई ने मुझे बोला था फोन करने के लिए. अगले महीने उसका (पप्पू यादव) का जन्मदिन है. 24 दिसंबर को ऊपर पहुंचा देंगे. ऊपर जाकर मनाए अपना जन्मदिन. समझा देना. उसके पहले उसको ऊपर भेज देंगे.
पप्पू यादव को धमकी भरे कॉल के अलावा धमाके का एक वीडियो भी भेजा गया है. जिसके नीचे ‘योर फ्यूचर’ लिखा है. साथ ही धमकी देने वाले ने वॉट्सएप पर पप्पू यादव और उनके बेटे सार्थक की तस्वीर भेजी है. और उसमें लिखा है,
तुम दोनों पर नजर है. 24 दिसंबर से पहले सरप्राइज मिलेगा.
इस मामले में पूर्णिया के SP कार्तिकेय के शर्मा ने बताया,
सांसद ने पाकिस्तान से मिली धमकी की ऑडियो क्लिप के साथ वॉट्सएप चैट उपलब्ध कराए हैं. जिसकी जांच शुरू कर दी गई है. और मामले का जल्द निपटारा किया जाएगा.
इससे पहले भी कथित तौर पर पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्ननोई गैंग से धमकी मिली थी. उनके ऑफिस में धमकी भरे मैसेज और कॉल आए थे. पप्पू यादव के PA को 6 नवंबर की रात 2 बजे और फिर 7 नवंबर सुबह 10 बजे के आसपास धमकी भरे मैसेज आए थे. उनके PA ने इस वॉट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था.
ये भी पढेें - लॉरेंस ने नहीं पप्पू यादव को दिल्ली के इस शख्स ने दी थी धमकी, वो भी अपनी UAE वाली 'साली' के सिम कार्ड से
दरअसल कुछ समय पहले पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग से सलमान खान को दी जा रही कथित धमकी को लेकर पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने लॉरेंस गैंग को चुनौती देते हुए उसके नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने की बात कही थी. इसके कुछ ही दिन बाद पप्पू यादव को एक धमकी भरा कॉल आया था. जिसे उन्होंने खुद साझा किया था.
पप्पू यादव को धमकी देने वाले एक शख्स को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि धमकी देने वाले शख्स का नाम महेश पांडेय था. और उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई रिश्ता नहीं था. उसने यूएई से एक सिम लाकर दिल्ली से पप्पू यादव को धमकी दी थी.
वीडियो: पप्पू यादव-लॉरेंस बिश्नोई मामले पर बृजभूषण ने कहा- 'बहुत बड़े बाहुबली हैं, अब... '