The Lallantop

पप्पू यादव को धमकी देने वाला 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नहीं उनका अपना आदमी', बिहार पुलिस का बड़ा दावा

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने इस बात को कबूल किया कि उसने सांसद पप्पू यादव के करीबियों के कहने पर धमकी भरा वीडियो बनाया था. वहीं पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले की CBI जांच होनी चाहिए.

post-main-image
राम बाबू ने 1 दिसंबर को पप्पू यादव के करीबी के मोबाइल फोन पर 13 सेकेंड का धमकी भरा एक वीडियो भेजा था. (फोटो- ANI/X)

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव पर अपनी ही सिक्योरिटी को लेकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है. बिहार पुलिस ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही बताया है कि ये युवक पप्पू यादव का ही आदमी है (Pappu Yadav planted threat video). पुलिस का दावा है कि युवक से जबरदस्ती एक धमकी भरा वीडियो बनवाया गया था, ताकि पप्पू यादव की सिक्योरिटी को बढ़ाया जा सके. पुलिस के मुताबिक ये बात युवक ने खुद स्वीकार की है.

आरोपी युवक को भोजपुर से गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम राम बाबू यादव है. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि राम बाबू वास्तव में ‘सांसद का अपना ही आदमी’ है. उसने ऐसा इसलिए किया ताकि सांसद को Z सिक्योरिटी मिल सके. इसके साथ ही पुलिस ने इस दावे को भी खारिज कर दिया कि धमकी के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ था.

रिपोर्ट के मुताबिक पूर्णिया पुलिस ने राम बाबू यादव को 1 दिसंबर को भोजपुर से गिरफ्तार किया था. उसके पास से कई वीडियोज़ भी मिले थे. इसके बाद पुलिस ने मामले में आगे की पड़ताल की. राम बाबू यादव ने कथित तौर पर पुलिस पूछताछ में इस बात को कबूल किया कि उसने सांसद पप्पू यादव के करीबियों के कहने पर धमकी भरा वीडियो बनाया था. उसने बताया कि उसे इस वीडियो के बदले पैसे भी ऑफर किए गए थे.

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक (SP) कार्तिकेय के शर्मा ने 3 दिसंबर को इस मामले को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने बताया,

"गिरफ्तार किए गए शख्स ने कबूल किया है कि उसे वीडियो मैसेज भेजने के लिए कहा गया था और इसके लिए उसे 2 लाख रुपये दिए जाने थे. उसने स्वीकार किया कि धमकी भरा वीडियो बनाने और भेजने के लिए उसे 2,000 रुपये दे दिए गए थे."

SP ने आगे बताया कि बरामद किए गए वीडियो और आरोपी द्वारा की गई कॉल का लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कोई संबंध साबित नहीं हुआ है. अधिकारी ने ये भी बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पप्पू यादव की ‘जन अधिकार पार्टी (JAP) का सदस्य’ है. ये पार्टी पप्पू यादव ने साल 2015 में RJD से अलग होने के बाद बनाई थी.

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने ये भी बताया कि उससे कहा गया था कि अगर वो ऐसा करता है तो उसे राजनीति में बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. हालांकि, राम बाबू के दावे में कितनी सच्चाई है, ये आगे की जांच के बाद पता चलेगा.

बता दें कि गिरफ्तार किए गए राम बाबू ने 1 दिसंबर को पप्पू यादव के करीबी के मोबाइल फोन पर 13 सेकेंड का एक वीडियो भेजा था. इसमें वो कथित तौर पर ये कहता दिखा कि वो लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क के बिहार गैंग की तरफ से बोल रहा है. 29 नवंबर को सांसद पप्पू यादव को वॉट्सऐप पर पाकिस्तान के एक नंबर से धमकी भरा संदेश मिला था. हालांकि पुलिस जांच में पाया गया कि ज्यादातर कॉल प्रैंक कॉल थीं.

पुलिस मुझे मरवाना चाहती है

मामले पर पप्पू यादव का बयान भी सामने आया है. पप्पू यादव ने कहा,

“मैं बिहार सरकार से पूछना चाहता हूं कि मैं सरकार को 28-29 फोन नंबर भेजे हैं. जिन नंबरों से मुझे धमकी मिली हैं. मलेशिया, पाकिस्तान और नेपाल से ये धमकियां आई. वो सब नंबर कहां पर हैं जिनकी जांच आज तक नहीं की गई. मेरा चरित्र सुरक्षा लेने का कभी नहीं रहा है. मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है. जिसको मुझे मारना होगा मार देगा. पुलिस को मेरी चिंता नहीं होनी चाहिए, मैं मरने को तैयार हूं.”

पप्पू ने आगे कहा कि इस मामले की CBI जांच होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जज की मॉनिटरिंग में मेरे फोन कॉल की जांच होनी चाहिए. उन्होंने पुलिस प्रशासन से सवाल किया कि अगर उनके पास कुर्सी और सरकार का तमगा न हो तो क्या वो पप्पू यादव से लड़ पाएंगे? साथ ही ये भी कहा कि पुलिस उन्हें मरवाना चाहती है.

वीडियो: Pappu Yadav को धमकी देने का आरोपी पकड़ा गया, लॉरेंस बिश्नोई से क्या कनेक्शन निकला?