25 नवंबर 2024 को केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स विभाग को पैन 2.0 प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी थी. इस योजना के तहत नए क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड बनाए जाएंगे. लेकिन प्रोजेक्ट के एलान के साथ ही साइबर क्रिमिनल्स ने भी अपनी तैयारी कर ली (PAN 2.0 Scam). लोगों को ठगने के लिए स्कैमर्स ने नया तरीका निकाला है. जैसे ही आप पैन कार्ड 2.0 के लिए लिंक पर क्लिक करेंगे, आपका खाता खाली हो जाएगा. आइए इस बारे में आपको सबकुछ बताते हैं.
PAN Card बनवाने के लिए बिलकुल न करें ये काम, स्कैमर्स अकाउंट खाली करने को तैयार बैठे हैं!
PAN 2.0 Scam के जरिए लोगों की सारी जमा-पूंजी कब्जाने के लिए ठग किसी फर्जी वेबसाइट का सहारा ले रहे हैं. कैसे होती है ये ठगी? और इससे बचने का क्या तरीका है? सब जानिए.
पैन 2.0 प्रोजेक्ट के एलान के बाद ही कई लोग नए पैन बनवाने की कोशिश में लग गए. वहीं स्कैमर्स ने भी लोगों को ठगने के लिए नया तरीका निकाल लिया. लोगों की सारी जमा-पूंजी कब्जाने के लिए ठग किसी फर्जी वेबसाइट का सहारा ले रहे हैं. साइबर क्रिमिनल आपके पास नए पैन कार्ड के लिए मैसेज भेजेंगे. जिसमें लिखा होगा कि आपको PAN 2.0 कार्ड के लिए अप्लाई करना है तो इस लिंक पर क्लिक करें. लिंक पर क्लिक करते ही लोगों का खाता खाली हो रहा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए फर्जी हेल्पलाइन नंबर भी निकाल रहे हैं. इन नंबर्स से लोगों को फोन करके कह रहे हैं कि आपका पैन कार्ड ब्लॉक हो गया है. नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करें. ऐसे में वह फोन पर पीड़ितों से ओटीपी, आधार कार्ड या बैंक अकाउंट जैसी जानकारी हासिल कर लेते हैं. इससे व्यक्ति ठगी का शिकार हो जाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग ने साफ किया है कि जिनके पास पैन कार्ड है, उन्हें PAN 2.0 की जरूरत नहीं है. लेकिन, अगर आप QR कोड वाले पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह पैन आपके मेल पर भेजा जाएगा या फिर आप इसे NSDL की वेबसाइट से भी डॉउनलोड कर सकते हैं.
पैन जारी होने के 30 दिनों के भीतर तीन रिक्वेस्ट तक यह सेवा फ्री है. इसके बाद के अनुरोधों पर जीएसटी समेत 8.26 रुपये का शुल्क लगेगा. हालांकि अगर आप फिजिकल PAN चाहते हैं तो इसके लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा.
पैन कार्ड पर क्यूआर कोड होने से उसकी प्रामाणिकता को सत्यापित करना पहले से आसान और तेज हो जाएगा. क्यूआर कोड में यूजर का डेटा एन्क्रिप्टेड फॉर्म में होगा. इससे बैंकों और अन्य संस्थानों को कार्ड यूजर से जुड़ी जानकारी तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी. कहा जा रहा है कि इससे नकली या धोखाधड़ी वाले पैन कार्ड को पकड़ना आसान हो जाएगा.
वीडियो: Modi Government द्वारा लाए गए नए Pan Cards में QR Code किसलिए है?