पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं. जिसमें 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करने समेत कई फैसले शामिल हैं. इन सबके बीच जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है- पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा धड़ाधड़ पोस्ट किए जा रहे मीम्स (Pakistani Viral Memes). पाकिस्तानी मीम्स आर्मी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई है. हैरानी की बात ये है कि इन मीम्स में भारत की नहीं, बल्कि पाकिस्तान की ही खिल्ली उड़ाई गई है. पाकिस्तानियों ने अपनी ही सरकार को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ के लोग खूब मौज ले रहे हैं.
हमें कर्ज लौटाना, इसलिए इंडिया को कोई अटैक न करने देगा... पाकिस्तानी अपनी सरकार से ले रहे मौज
Pakistani Viral Memes: पाकिस्तानी मीम्स आर्मी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई है. हैरानी की बात ये है कि इन मीम्स में भारत की नहीं, बल्कि पाकिस्तान की ही खिल्ली उड़ाई गई है. पाकिस्तानियों ने अपनी ही सरकार को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं कि लोग क्या-क्या कह रहे हैं.
_(1).webp?width=360)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ‘X’ पर एक पाकिस्तानी नागरिक ने पाक सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा,
सबसे मजेदार बात तो यह है कि ऐसी कोई भी चीज़ नहीं है जिससे भारत हमें धमकी दे सके. हम पहले से ही अपनी सरकार के हाथों पीड़ित हैं. पानी रोक लोगे? वैसे ही नहीं आता, मार दोगे? हमारी सरकार वैसी ही हमें मार ही रही है. लाहौर लोगे? ले लो, आधे घंटे बाद खुद वापस कर जाओगे.
यह पोस्ट सिर्फ मज़ाक नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लोगों की पीड़ा और सियासत की सच्चाई को भी व्यक्त करती है. ये अकेला मीम नहीं है, जिसमें पाकिस्तानी व्यवस्थाओं और प्रशासन की आलोचना की गई है. एक दूसरे पाकिस्तानी यूजर ने एक्स पर लिखा,
जंग करनी है तो 9 बजे से पहले कर लेना, 9:15 पर गैस चली जाती है हमारी.
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले से पाकिस्तान का सीधा कनेक्शन, भारत ने विदेशी सरकारों को सबूत दे दिए
इसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इन्हें (भारत को) पता लगना चाहिए कि किस गरीब कौम से लड़ाई कर रहे हैं.”

एक यूजर ने X पर लिखा,
डियर इंडियंस, कराची पर हमला करना हो तो मोबाइल फोन्स इंडिया में छोड़ कर आना…

एक भारतीय यूजर ने ‘X’ पर पोस्ट किया, "हैलो पाकिस्तान, आज रात सो मत जाना." इस पर रिप्लाई करते हुए एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा,
हमें आधी दुनिया का कर्जा वापस देना है. इसलिए कोई भी इंडिया को हम पर हमला नहीं करने देगा. सो जाओ सब.
इसी तरह एक दूसरे भारतीय यूजर ने ‘X’ पर कुछ इसी तरह पोस्ट किया. लिखा- "हैलो पाकिस्तान आज तो बिल्कुल मत सोना. खासकर वो लोग जो इस्लामाबाद और कराची से हैं. इस पर एक पाकिस्तानी यूजर ने मौज लेते हुए लिखा,
ये जहाज है या बाबर की सेंचुरी. आने का नाम ही नहीं ले रहा.
सोशल मीडिया ऐसे मीम्स से पटा पड़ा है. कुछ मीम्स ऐसे भी हैं जो भारत सरकार के फैसले के खिलाफ असहमति जता रहे हैं, लेकिन वो भी मजाकिया और सभ्य तरीके से.
वीडियो: खर्चा-पानी: सिंधु जल समझौते पर रोक से पाकिस्तान को कितना नुकसान?