पाकिस्तान से अब ऐसे पाकिस्तानी नागरिक भारत लौट रहे हैं, जो 'नो ऑब्जेक्शन टू रिटर्न टू इंडिया' (NORI) वीजा धारक हैं और उनके पास लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) है. इनमें खासकर वे पाकिस्तानी महिलाएं शामिल हैं, जिनकी भारतीय नागरिकों से शादी हुई है. वीजा प्रतिबंध के बाद ये महिलाएं पाकिस्तान में फंसी हुई थीं. इन्हें पाकिस्तान की तरफ से भारत आने की इजाजत नहीं मिल रही थी, जबकि भारत सरकार ने ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की इजाजत दे रखी है.
सरकार ने राहत दी तो भारत लौटकर बोली पाकिस्तानी बहू, 'बसें भर-भरकर आ रही हैं'
Pakistan से ऐसी पाकिस्तानी महिलाओं का India लौटना शुरू हो गया है, जिनकी शादी भारत में हुई है. भारत सरकार ने तो पहले ही लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) धारकों को भारत लौटने की इजाजत दे रखी है. लेकिन पाकिस्तान सरकार की तरफ से उन्हें वाघा बॉर्डर पर रोक लिया गया था.

इंडिया टुडे से जुड़े असीम बस्सी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार, 28 अप्रैल को असमा नाम की एक पाकिस्तानी महिला भारत लौट आई हैं. असमा की शादी भारत में हुई थी और वे अपनी मां से मिलने के लिए फरवरी में पाकिस्तान गई थीं. बढ़ते तनाव के कारण वे पाकिस्तान में फंस गई थीं. उन्होंने बताया कि उनके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट था, इसलिए उन्हें वाघा बॉर्डर पर भारत आने से रोक दिया गया था. लेकिन अब उन्हें भारत लौटने की इजाजत मिल गई है.
असमा ने बताया कि उनकी शादी भारतीय नागरिक से हुई है. उनके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है और वे भारत में हैदराबाद में रहती हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने LTV वीजा धारकों को भारत आने की इजाजत दी है. असमा से जब पूछा गया कि पाकिस्तान से और कितने NORI वीजा धारक भारत आ रहे हैं? तो असमा ने जवाब दिया, “पूरी बसें भर-भरकर आ रही हैं, अभी चेकिंग चल रही है, इन्वेस्टिगेशन चल रही है.”
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तानी पासपोर्ट होल्डर्स को भारत आने से रोक दिया था. केवल भारतीय पासपोर्ट धारकों को ही बॉर्डर पार करके भारत जाने की इजाजत दी गई थी. लेकिन अब पाकिस्तान सरकार ने ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों को भी भारत जाने की अनुमति दे दी है जिनके पास भारत का LTV वीजा है. इधर, भारत भी ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों को एंट्री दे रहा है.
भारत सरकार उन पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों को ‘नो ऑब्जेक्शन टू रिटर्न टू इंडिया’ (NORI) वीजा जारी करती है, जो या तो वहां अल्पसंख्यक हैं, या फिर उनकी शादी भारतीय नागरिक से हुई है. वहीं, शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों को तय शर्तें पूरी करने पर लॉन्ग टर्म वीजा मिलता है, जिसकी अवधि छह महीने से पांच साल तक की होती है.
वीडियो: पाकिस्तान भारत से 30 साल पीछे..., ओवैसी ने बिलावल भुट्टो को सुनाया