पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गोलीबारी की एक घटना में अमेरिकी फास्ट-फूड कंपनी KFC के एक कर्मचारी की मौत हो गई. कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के कार्यकर्ताओं ने KFC के रेस्टोरेंट पर धावा बोल दिया. उन्होंने कर्मचारियों पर गोलीबारी की (Pakistan KFC restaurant open fire). फिर वहां से भाग गए. पुलिस आरोपियों के तलाश में जुटी हुई है.
पाकिस्तान में इजरायल विरोधी प्रदर्शन के दौरान KFC के कर्मचारी की हत्या कर दी
Pakistan KFC employee dies: बड़ी संख्या में TLP के कार्यकर्ताओं ने शेखपुरा रोड स्थित केएफसी रेस्टोरेंट पर हमला किया. रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करते समय TLP के लोगों ने वहां काम करने वाले कर्मचारियों पर गोलियां चला दीं. जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई.

पाकिस्तानी पुलिस ने बताया कि पंजाब प्रांत में इजरायल विरोधी प्रदर्शन चल रहे थे. TLP के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन कर रहे थे, इन्होंने ही घटना को अंजाम दिया. ये घटना पाकिस्तान की राजधानी लाहौर से लगभग 50 किलोमीटर दूर शेखपुरा में घटी.
पुलिस के मुताबिक़, 15 अप्रैल तड़के बड़ी संख्या में TLP के कार्यकर्ताओं ने शेखपुरा रोड स्थित केएफसी रेस्टोरेंट पर हमला किया. रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करते समय TLP के लोगों ने वहां काम करने वाले कर्मचारियों पर गोलियां चला दीं. जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई. जबकि अन्य अपनी जान बचाने के लिए भाग गए.
मृतक की पहचान 40 साल के आसिफ़ नवाज़ के रूप में हुई है. गोली लगने के बाद उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. न्यूज़ एजेंसी PTI की ख़बर के मुताबिक़, एक अधिकारी ने बताया,
जब पुलिस मौक़े पर पहुंची, तो बदमाश भाग चुके थे. पुलिस ने तीन दर्जन से ज़्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है.
एक दिन पहले यानी 14 अप्रैल को कार्यकर्ताओं ने रावलपिंडी शहर में KFC रेस्तरां पर हमला किया था और तोड़फोड़ की थी. पिछले हफ़्ते TLF ने कराची और लाहौर में केएफसी रेस्टोरेंट पर हमला किया. रेस्टोरेंट के एक हिस्से को आग के हवाले कर दिया था. पंजाब पुलिस ने इस मामले में टीएलपी के 17 सदस्यों को गिरफ़्तार किया है.
ये भी पढ़ें- वक्फ कानून पर पाकिस्तान को भारत ने दिया जवाब
पाकिस्तानी अख़बार डॉन की ख़बर के मुताबिक़, तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) ने 14 अप्रैल से इज़रायल विरोधी प्रदर्शन की जानकारी दी थी. पार्टी ने पुलिस और प्रशासन को आश्वासन दिया था कि प्रदर्शनकारी अहिंसक रहेंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने दिन में प्रदर्शन किया और फिर वहां से चले गए थे. लेकिन बाद में कार्यकर्ताओं ने 15 अप्रैल की तड़के KFC रेस्टोरेंट में हमला कर दिया.
वीडियो: KFC ने जैक मा को नौकरी नहीं दी थी, आज वो दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी के मालिक हैं