The Lallantop

तहव्वुर राणा भारत के हत्थे चढ़ा तो पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ा, पता है क्या कहा?

पाकिस्तान ने कहा है कि तहव्वुर राणा ने पिछले दो दशक से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों को रिन्यू नहीं कराया है.

post-main-image
26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा. (तस्वीर : इंडिया टुडे)

पाकिस्तान ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा से किसी भी प्रकार के संबंध होने से इंकार किया है. पाकिस्तान ने कहा कि राणा एक कनाडाई नागरिक है और उसने पिछले दो दशकों से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों को रिन्यू नहीं कराया है.

इंडिया टुडे से मिले इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता, शफकत अली खान ने गुरुवार, 10 अप्रैल को एक वीकली प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ये दावा किया. उन्होंने कहा,

“वह एक कनाडाई नागरिक है और हमारे रिकॉर्ड के अनुसार उसने पिछले बीस वर्षों से पाकिस्तानी डॉक्यूमेंट नहीं अपडेट कराए हैं.”

हालांकि, खान ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वो कौन से ‘डॉक्यूमेंट’ हैं, लेकिन आमतौर पर इनमें पाकिस्तानी राष्ट्रीय पहचान पत्र और पासपोर्ट शामिल हो सकते हैं.

कौन है Tahawwur Hussain Rana?

ताहव्वुर राणा का जन्म 1961 में पाकिस्तान में हुआ. उसने पाकिस्तान आर्मी मेडिकल कॉर्प्स में सेवा दी थी. इसके बाद 1990 के दशक में वह कनाडा चला गया और कनाडाई नागरिकता ली.

राणा का नाम 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में सामने आया था. वो 26/11 हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का करीबी माना जाता है. हेडली ने मुंबई हमले से पहले शहर का जायजा लेने के लिए राणा की ही कंपनी का इस्तेेमाल किया. हेडली ने खुद को इमिग्रेशन कंपनी के कर्मचारी बताया, जो राणा की ही कंपनी थी.

इसके बाद 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आए 10 आतंकवादियों ने मुंबई में 60 घंटे से अधिक समय तक आतंकी हमला किया. इस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 6 अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे. आतंकियों ने ताज होटल, ओबेरॉय, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और लियोपोल्ड कैफे जैसे प्रमुख स्थानों को निशाना बनाया था.

10 अप्रैल, 2025 को अमेरिका से राणा को भारत पहुंचा. मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा पर अब भारत में केस चलेगा.

 

वीडियो: मराठी की जगह Excuse Me बोलने पर पति-पत्नी को पीटा