The Lallantop

पहलगाम हमला: हाथ में AK-47 लिए आतंकी की तस्वीर आई सामने, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

Pahalgam Attack Terrorist First Photo: इस तस्वीर में आंतकी हाथ में बंदूक पकड़े दिख रहा है. वहीं, सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF ने इलाक़े की घेराबंदी कर दी है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

post-main-image
तस्वीर में आतंकी बंदूक उठाए दिख रहा है. (फ़ोटो - आजतक)

पहलगाम आतंकी हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम श्रीनगर पहुंच गई है. जबकि दूसरी टीम जल्द ही जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर पहुंचेगी. सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF ने इलाक़े की घेराबंदी कर दी है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

इस बीच, इस हमले के एक आंतकी की तस्वीर सामने आई है. इंडिया टुडे ग्रुप को मिली इस तस्वीर में आंतकी हाथ में बंदूक (AK-47 ) पकड़े दिख रहा है. अब तक की अपडेट के मुताबिक़, 26 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में सभी पुरुष बताए गए हैं.

जम्मू-कश्मीर में इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. हमले की कड़ी निंदा करते हुए सामूहिक बंद का आह्वान किया गया है. वहीं, बुधवार, 23 अप्रैल को श्रीनगर की सड़कें सुनसान दिखीं. नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी समेत जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों ने इस बंद का समर्थन किया है. 2019 में आर्टिकल-370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में ये पहला पूर्ण बंद है.

ये भी पढ़ें- पहलगाम हमला: मृतक की पत्नी बोलीं- ‘रोपवे से उतरे, सिर में गोली मारी’

इस बीच, आतंकवाद विरोधी अभियानों के मद्देनज़र भारतीय सेना के ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर्स को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में उड़ान भरने की अनुमति दी गई है. पोरबंदर में भारतीय कोस्टगार्ड अधिकारियों के साथ हुई दुर्घटना के बाद ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर्स को दो महीने से ज़्यादा समय से रोक दिया गया था.

बताते चलें, पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत लौट आए हैं. वो दो दिनों की सऊदी अरब की यात्रा पर थे. बुधवार, 23 अप्रैल की सुबह जब वो दिल्ली लौटे, तो एयरपोर्ट पर ही NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव ने अटैक को लेकर उनको ब्रीफिंग दी.

पीएम के वापस आने के बाद सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक होने की संभावना है. इससे पहले, पीए मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भी इस हमले पर चर्चा की थी.

ये भी पढ़ें- पहलगाम हमला: ‘कलमा पढ़वाया, नहीं पढ़ पाए, गोली मार दी’

बताया गया कि 22 अप्रैल की दोपहर को नकाबपोश आतंकी पहलगाम के बैसरन इलाके में घुसे. उनकी संख्या 5 से 6 में बताई जा रही है. आतंकियों ने वहां मौजूद पर्यटकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

वीडियो: पहलगाम हमला: जान गंवाने वालों में Navy Officer भी, 16 अप्रैल को ही हुई थी शादी