The Lallantop

'आतंकी हमले से दुखी हूं... ' ममता, राहुल ने पहलगाम अटैक की निंदा करते हुए सरकार से बड़ी मांग की

Jammu Kashmir के Pahalgam में हुए Terror Attack की सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने निंदा की है. कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने केंद्र सरकार से खोखले दावे के बजाए जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाने की मांग की है. विपक्ष के अन्य बड़े नेताओं ने क्या कहा है?

post-main-image
राहुल और अखिलेश समेत विपक्ष के नेताओं ने इस हमले की निंदा की है. (फाइल फोटो, इंडिया टुडे)

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. और 10 लोग घायल हुए हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत विपक्ष के नेताओं ने इस हमले की निंदा की है. और बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से जवाबदेही की मांग की है.

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर हमले की निंदा की और जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य होने के केंद्र के दावे पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं. आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए, ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गवाएं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस हमले को मानवता पर धब्बा बताते हुए सरकार से जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का आग्रह किया है. उन्होंने लिखा, 

मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. पूरा देश क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट है. ये कायराना तरीके से किए गए हमले मानवता पर एक धब्बा हैं. समाचार रिपोर्टों से पता चलता है कि कई अनमोल जानें चली गई हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से, पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं.भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और हम भारत सरकार से इसे सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक उपाय करने का आग्रह करते हैं.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस हमले की निंदा की है. और उन्होंने केंद्र सरकार से सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की मांग की है. अखिलेश यादव ने लिखा, 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की भयावह तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. ये हमला हर दृष्टिकोण से निंदनीय है. घायलों के जल्दी उपचार के लिए देश की सबसे अच्छी चिकित्सा सेवाएं और सुविधाएं तत्काल सुनिश्चित की जाएं. सबके स्वास्थ्य लाभ और जीवन के लिए हृदय से कामना. केंद्र की सरकार को सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की ज़रूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हमले पर दुख जताया है. और हमले की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने लिखा,

मैं जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम क्षेत्र में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं. इस हमले में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना. यह हिंसा पूरी तरह से निंदनीय है और इसमें कार्रवाई जरूर होनी चाहिए.

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और BSP सुप्रीमो मायावती ने हमले में जान गंवाने वाले और घायल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है. और केंद्र सरकार से इस घटना को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस हमले को लेकर संवेदना जाहिर की है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से स्पष्ट समयसीमा के अंदर इस हमले की जांच की मांग की है.

इस साल कश्मीर में यह पर्यटकों पर हमले की पहली घटना है. पिछले साल मई में भी पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था. लेकिन उसमें इतने लोगों की जानें नहीं गई थीं. 

वीडियो: पहलगाम हमला: क्या अपडेट सामने आए? आतंकियों ने चिन्हित कर हमला किया?