पहलगाम आतंकी हमले में इंडियन नेवी के एक युवा अधिकारी भी आतंकियों की गोली का शिकार हो गए. लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की इस आतंकी हमले में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 16 अप्रैल को ही उनकी शादी हुई थी. वे हनीमून के लिए पहलगाम गए थे. हमले में उनकी पत्नी बच गईं. हमले के बाद सामने आई एक तस्वीर में विनय जमीन पर पड़े दिख रहे हैं. उनकी बगल में पत्नी को बैठे देखा जा सकता है.
पहलगाम हमला: आंतकियों ने नेवी अफसर विनय नरवाल की भी जान ली, 7 दिन पहले ही हुई थी शादी
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हरियाणा के रहने वाले थे. उनकी पोस्टिंग कोच्चि में थी. शादी के बाद उन्होंने पत्नी के साथ पहली बार कश्मीर जाना चुना. लेकिन सिर्फ तीन दिनों में ही आतंकियों ने इस नवविवाहित जोड़े को हमेशा के लिए अलग कर दिया.

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हरियाणा के रहने वाले थे. उनकी पोस्टिंग कोच्चि में थी. शादी के बाद उन्होंने पत्नी के साथ पहली बार कश्मीर जाना चुना. लेकिन सिर्फ तीन दिनों में ही आतंकियों ने इस नवविवाहित जोड़े को हमेशा के लिए अलग कर दिया.
पहलगाम के इस आतंकी हमले में एक और दर्दनाक कहानी सामने आई है. इंडिया टुडे के मुताबिक इस आतंकी हमले में हैदराबाद में तैनात इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के एक अधिकारी की मौत हुई है. मृतक मनीष रंजन भी आतंकियों की गोलीबारी की चपेट में आ गए. मनीष बिहार के रहने वाले थे. वह छुट्टी पर अपने परिवार के साथ कश्मीर गए थे. घटना के बाद आई जानकारी के मुताबिक उन्हें उनकी पत्नी और बच्चों के सामने ही गोली मारी गई. मनीष रंजन पिछले दो साल से हैदराबाद स्थित IB कार्यालय के मिनिस्ट्रियल सेक्शन में कार्यरत थे.
22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में अब तक 16 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. इनमें से दो लोग विदेशी नागरिक हैं. सरकार की तरफ से जारी की गई लिस्ट में 10 लोगों के घायल होने की भी जानकारी दी गई है. हमले के बाद आतंकियों को ढूंढने के लिए सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. गृह मंत्री अमित शाह भी श्रीनगर पहुंच चुके हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित आला अधिकारियों के साथ बैठक की है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: क्या पहलगाम हमले के पीछे अमरनाथ यात्रा प्रभावित करने की मंशा है?