जम्मूृ-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने मंगलवार, 22 अप्रैल को कई पर्यटकों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की. सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इस हमले में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक एक पर्यटक की मौत की पुष्टि की गई है. मृतक की पहचान मंजूनाथ के तौर पर हुई है. वो कर्नाटक के शिवमोगा जिले के रहने वाले थे.
"जाकर मोदी को बता देना", पहलगाम हमले के मृतक की पत्नी का बयान सामने आया
Jammu Kashmir के Pahalgam में पर्यटकों पर गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई. आतंकवादियों ने पत्नी के सामने ही उसे गोली मार दी. मृतक की पत्नी ने गोलीबारी की पूरी घटना बयां की है.

मंजूनाथ अपनी पत्नी पल्लवी और बेटे के साथ कश्मीर घूमने गए थे. अब उनकी पत्नी ने इस दर्दनाक घटना के बारे में बताया है. इंडिया टुडे से जुड़े नागार्जुन की रिपोर्ट के मुताबिक, पल्लवी ने एक लोकल चैनल को फोन पर बताया कि यह घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है. उन्होंने आगे बताया,
"हम तीनों (मैं, पति और बेटा) कश्मीर गए थे. मुझे लगता है कि यह दोपहर 1:30 बजे के आसपास हुआ. हम पहलगाम में थे. मेरी आंखों के सामने उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह मुझे एक बुरे सपने जैसा लगता है… यहां तीन स्थानीय लोगों ने मुझे बचाया. मैं चाहती हूं कि मेरे पति का शव शिवमोगा वापस लाया जाए. शव को नीचे नहीं लाया जा सकता, उसे एयरलिफ्ट करने की जरूरत है. हम चाहते हैं कि शव को तुरंत वापस लाया जाए."
उन्होंने आगे बताया,
“वहां तीन- लोगों ने हमला किया. मैंने उनसे कहा कि मुझे भी मार दो, तुमने पति को मार दिया है. उन्होंने कहा कि ”मैं तुम्हें नहीं मारूंगा. जाओ मोदी को यह बताओ"".
कर्नाटक सरकार ने भी पुष्टि की है कि उन्हें आधिकारिक जानकारी मिली है कि पहलगाम अटैक में शिवमोगा के रहने वाले मंजूनाथ की मौत हो गई है. फिलहाल, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. इस हमले की जिम्मेदारी 'दी रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है.
पहलगाम में आतंकवादी हमले की वजह से पर्यटकों में दहशत का माहौल है. कई पर्यटक कश्मीर छोड़कर वापस जाने लगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आतंकवादी हमला टूरिस्ट्स को टारगेट बनाकर किया गया है.
वीडियो: Bengaluru: एयरफोर्स के विंग कमांडर पर केस दर्ज, सीसीटीवी से क्या पता चला?