पश्चिम बंगाल के हुगली के रहने वाले सौरभ सरकार अपनी पत्नी के साथ पहलगाम घूमने गए हुए थे. जिस वक्त आतंकवादी निर्दोष लोगों पर गोलियों की बौछार कर रहे थे (Pahalgam Terror Attack). उस वक्त वे घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बने एक होटल में रुके हुए थे. कपल ने बताया कि वे भी आतंकवादियों की गोलियों का शिकार होते. लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था .
पहलगाम आतंकी हमला: दोस्तों की लेटलतीफी ने बचा दी जान, वरना शिकार बन सकता था 'सारेगामापा' फेम सिंगर
Pahalgam Terror Attack: सौरभ सरकार अपनी पत्नी के साथ पहली बार कश्मीर घूमने गए हुए थे. जिस दिन आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया. उस वक्त वे घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर थे. लेकिन दोस्तों की लेटलतीफी की वजह से उनकी जान बच गई.
_(1).webp?width=360)
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, हुगली के कोंनगर के रहने वाले सौरभ सरकार 2007 के ‘सारेगामापा’ के विजेता रह चुके हैं. उनकी 5 साल पहले ही शादी हुई थी और पहली बार ही वे अपनी पत्नी को लेकर धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर घाटी की सैर पर निकले थे. कश्मीर पहुंचकर उन्होंने पहलगाम के होटल में चेक-इन किया. मंगलवार, 22 अप्रैल की दोपहर जिस दिन आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया. उस वक्त वे घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर थे. कपल ने बताया कि अगर वे कुछ देर पहले होटल से मिनी स्विट्ज़रलैंड कही जाने वाली बैसारन घाटी की ओर रवाना हो गए होते तो शायद वे भी आतंकवादियों के गोलियों का शिकार होते. लेकिन दोस्तों की देरी ने उनकी जान बचा ली.
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: खाने में ज्यादा नमक ने बचा ली 11 सैलानियों की जान
सौरभ ने बताया कि जिस टूर ग्रुप के साथ वे कश्मीर घूमने गए थे. उस टूर ग्रुप के बाकी सदस्यों ने होटल से चेक आउट करने में देरी कर दी और ये देरी कपल के लिए वरदान साबित हुई. फिलहाल वे अभी श्रीनगर में हैं. सौरभ सरकार की मां सुपर्णा सरकार ने बताया कि पहली बार बेटा और बहू कश्मीर घूमने गए हैं. उन्होंने बताया,
घटना के बाद बेटे ने फोन पर बताया कि वह और उसकी पत्नी सुरक्षित हैं. लेकिन घटना के बाद दोनों काफी आतंकित है. चारों तरफ कर्फ्यू लगा दिया गया है. होटल के बाहर सेना के जवानों का सख्त पहरा लगा हुआ है और होटल में तकरीबन हाउस अरेस्ट की तरह वे लोग रह रहे हैं.
सौरभ की मां ने कहा कि वे भगवान से प्रार्थना कर रही हैं कि उनका बेटा और बहू जल्द ही सकुशल घर वापस लौट आएं.
वीडियो: पहलगाम में मारे गए कानपुर के शुभम की पत्नी ने जो बताया, सुनकर कलेजा फट जाएगा