The Lallantop

पहलगाम हमले पर मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय मीटिंग, तलब किए गए पाकिस्तान के हाई कमिश्नर

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. पाकिस्तान के भारत में उच्चायुक्त साद अहमद वाराइच को तलब किया गया है. विपक्षी दलों की ओर से इसकी मांग की गई थी. CCS की बैठक में ये फैसला लिया गया है. हमले के बाद विपक्षी दलों ने सरकार के साथ एकजुटता दिखाई है.

post-main-image
मोदी सरकार ने सर्वदलीय मीटिंग बुलाई है (Photo: Social Media)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में आतंकवादी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. केंद्र सरकार के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) इसके लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से संपर्क कर रहे हैं. बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. CCS ने इसके अलावा कूटनीतिक मोर्चे पर कई कदम उठाने का फैसला किया. 

इसमें सिंधु जल संधि (Sindhu Water Treaty) को स्थगित करना और पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए वीजा को रद्द करना शामिल है. इसके अलावा गुरुवार को नई दिल्ली में पाकिस्तान के भारत में उच्चायुक्त साद अहमद वाराइच को तलब किया गया है. बता दें कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद 28 लोग मारे गए थे. इस घटना की सभी राजनीतिक दलों ने निंदा की थी और सरकार के साथ एकजुटता दिखाई थी. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार रात को अमित शाह से बात की और हमले पर चिंता व्यक्त की थी. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) समेत अन्य दलों ने सरकार से इस पर सर्वदलीय बैठक बुलाने को कहा था.

ये भी पढ़ेंः भारत ने अटारी बॉर्डर बंद किया, पाकिस्तान को कितना नुकसान होगा?

खरगे ने दिखाई एकजुटता

खरगे ने बताया कि गुरुवार की सुबह 11 बजे AICC मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी. उन्होंने कहा कि यह पॉलिटिक्स करने का समय नहीं है. सामूहिक संकल्प का समय है ताकि हमले में जान गंवाने वाले लोगों को न्याय मिल सके. खरगे ने कहा कि यह भारत की संप्रभुता पर सीधा हमला है. पाकिस्तानी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है. हमें इसका माकूल जवाब देना चाहिए. हम इस मुद्दे पर एकजुट हैं. हम सरकार के साथ सहयोग करेंगे.

खरगे ने सरकार से अपील की कि वह आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरी ताकत लगाए. बुधवार को सर्वदलीय बैठक की मांग करते हुए उन्होंने कहा,

वे (सरकार) जो भी अच्छाई ले सकते हैं, ले लें. लेकिन बैठक से यह भावना आएगी कि हम एक हैं. सभी दल सरकार के पीछे खड़े होंगे.

वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी गुरुवार को राज्य में सर्वदलीय मीटिंग बुलाई है. उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले के बाद दोपहर में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों, जम्मू-कश्मीर के सभी सांसदों और विधानसभा में विपक्ष के नेता को भी बैठक में बुलावा भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंः सिंधु जल समझौता क्या है? पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान का पानी रोक दिया

हमले में 28 लोगों की मौत

बता दें कि मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे पहलगाम के बैसरन मैदान में आतंकवादियों ने 28 लोगों को मार दिया. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस संबंध में बुधवार को कई कठोर फैसले लिए गए. सुरक्षा के लिए कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. साथ ही भारत में सभी पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा भी सस्पेंड कर दिया गया. इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से रक्षा सलाहकारों को भी वापस बुला लिया गया है.

वीडियो: Pahalgam Attack से पहले Pakistan Army Chief Asim Munir ने क्या कहा था?