The Lallantop

पहलगाम हमला: मृतक की पत्नी केंद्रीय मंत्री पर भड़कीं, "दिक्कत कश्मीर में नहीं, सरकार की..."

44 साल के शैलेश कलथिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की मुंबई ब्रांच के मैनेजर थे. वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने पहलगाम गए थे, जहां उन्हें आतंकियों ने गोली मार दी. अब शीतल का आरोप है कि सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ‘नहीं’ किए, जबकि पहलगाम जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल पर भारी संख्या में पर्यटक मौजूद थे.

post-main-image
केंद्रीय मंत्री CR Patil पर भड़कीं शैलेश हिम्मत कथलिया पत्नी शीतल कलथिया. (X)

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त उठाए हैं. हालांकि इससे उन लोगों का दुख और गुस्सा कम नहीं होगा जिन्होंने इस हमले में अपनों को हमेशा के लिए खो दिया है. SBI बैंक मैनेजर शैलेश हिम्मत भाई कलथिया की भी आतंकियों ने जान ले ली. अब उनकी पत्नी शीतल कलथिया ने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. 24 अप्रैल को उन्होंने जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से सवाल किया कि सरकार ने पर्यटकों के लिए सुरक्षा क्यों नहीं दी और कश्मीर को बदनाम क्यों किया जा रहा है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 44 साल के शैलेश कलथिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की मुंबई ब्रांच के मैनेजर थे. वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने पहलगाम गए थे, जहां उन्हें आतंकियों ने गोली मार दी. अब शीतल का आरोप है कि सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ‘नहीं’ किए, जबकि पहलगाम जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल पर भारी संख्या में पर्यटक मौजूद थे.

शीतल कलथिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उसमें वो मंत्री से कहती हैं,

"कैसी सरकार है हमारी? आप कश्मीर को बदनाम कर रहे हैं, लेकिन कश्मीर में कोई दिक्कत नहीं है, दिक्कत हमारी सरकार की सुरक्षा व्यवस्था में है. पहलगाम में टूरिस्ट स्पॉट पर एक भी सैन्यकर्मी मौजूद नहीं था, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते थे, वहां मेडिकल सुविधाएं भी नहीं थीं."

शीतल ने आगे कहा,

“VIPs लोगों को सुरक्षा के लिए काफिले मिलते हैं...क्या करदाताओं की जान की कोई कीमत नहीं है?...बेस कैंप में सेना वाले मदद करने के बजाय हमसे पूछ रहे थे, 'आप ऊपर (पहलगाम) क्यों जाते हो?' मैंने अपने जीवन का सबसे कीमती शख्स खो दिया है और मेरे बच्चों ने अपना सहारा खो दिया है. मैं नहीं चाहती कि मेरे बच्चों का भविष्य खराब हो...टैक्स चुकाने के बाद भी, जब मेरे पति को इलाज की तत्काल जरूरत थी, तो कोई सुविधा नहीं थी. मुझे न्याय चाहिए. मुझे बस सरकार से जवाब चाहिए कि वे अब क्या करेंगे. मेरे पति अकेले नहीं मरे, ऐसे और भी बहुत से लोग थे जो अपने बच्चों के सामने मारे गए.”

इससे पहले केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, शिक्षा मंत्री प्रफुल पंसेरिया और अन्य भाजपा नेता शैलेश के पार्थिव शरीर को सूरत एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे थे. इसके बाद शैलेश का शव उनके घर ले जाया गया, जहां परिवार ने उनका अंतिम संस्कार किया.

वीडियो: पहलगाम में मारे गए कानपुर के शुभम की पत्नी ने जो बताया, सुनकर कलेजा फट जाएगा