The Lallantop

शारदा सिन्हा समेत 7 को पद्म विभूषण, सुशील मोदी समेत 19 को पद्म भूषण, 113 को पद्म श्री सम्मान

Padma awards: केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को 2025 के लिए 139 पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया. शारदा सिन्हा, ओसामु सुजुकी समेत 7 हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है. गायक अरिजीत सिंह और क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन का नाम पद्म श्री पुरस्कार की लिस्ट में है.

post-main-image
पद्म पुरस्कारों की घोषणा (तस्वीर : इंडिया टुडे)

केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा की है. गायिका शारदा सिन्हा और ओसामु सुजुकी को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. 5 अन्य हस्तियों को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. गायक पंकज उधास, एक्टर अजित कुमार और निर्देशक शेखर कपूर समते 19 लोगों को पद्म भूषण दिया गया है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा गायक अरिजीत सिंह, क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन, कुवैत की योग विशेषज्ञ शेखा अल सबा, उत्तराखंड के ट्रैवल ब्लॉगर कपल - ह्यूग और कोलीन गैंट्जर - समेत 113 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार दिया गया है.

कौन हैं ओसामु सुजुकी?

ये भारत और जापान के बीच एक नया औद्योगिक पुल बनाने वाले बिजनेस मैन हैं. उन्होंने भारतीय बाजार में 40% हिस्सेदारी हासिल की और मारुति सुजुकी के के जरिए लाखों भारतीयों के लिए सस्ती कारें उपलब्ध कराईं. मारुति 800 ने पूरी ऑटोमोबाइल संस्कृति को बदल दिया था. 

शेखा अल सबा

48 साल की शेखा, कुवैत की रहने वाली हैं. उन्होंने कुवैत में पहला रजिस्टर्ड योग स्टूडियो स्थापित किया और खाड़ी देशों में योग को लोकप्रिय बनाने का महत्वपूर्ण काम किया. उन्होंने 2021 में एक फंडरेज़र मुहिम भी चलाई, जिसका उद्देश्य यमन के शरणार्थियों और युद्धग्रस्त क्षेत्रों के विस्थापित लोगों की मदद करना था.

ह्यूग और कोलीन गैंट्जर

उत्तराखंड के प्रसिद्ध ट्रैवल ब्लॉगर कपल ह्यूग और कोलीन गैंट्जर को पद्म श्री सम्मान मिला है. इस कपल ने भारतीय टूरिज्म पर 30 से अधिक किताबें लिखीं. साथ ही स्थानीय समुदायों और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने के लिए जागरूकता भी बढ़ाई. हालांकि, इस यात्रा का अभिन्न हिस्सा रहने वाली कोलीन गैंट्जर, का नवंबर 2024 में निधन हो गया था.

पीएम मोदी ने सम्मानित होने वालों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म सम्मान पाने वाले सभी लोगों को बधाई दी है. अपने एक्स पोस्ट में पीएम ने लिखा,

"सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई! भारत को उनकी असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने और उनका जश्न मनाने पर गर्व है. उनका समर्पण और दृढ़ता वास्तव में प्रेरणादायक है. प्रत्येक पुरस्कार विजेता कड़ी मेहनत, जुनून और नवाचार का पर्याय है, जिसने अनगिनत जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है. वे हमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने का मूल्य सिखाते हैं."

बता दें कि देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं – पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. ये पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामलों, विज्ञान, इंजीनियरिंग, व्यापार, उद्योग, चिकित्सा, साहित्य, शिक्षा, खेल और सिविल सेवा जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए दिए जाते हैं.

पद्म पुरस्कारों की पूरी लिस्ट इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.

वीडियो: पतियों से परेशान महिलाओं की दोस्ती हो गई, फिर दोनों ने आपस में शादी भी कर ली