The Lallantop

सिक्किम में भारी बारिश और भूस्खलन, रास्ते बंद, एक हजार से अधिक टूरिस्ट्स फंसे

Sikkim Police का परमिट सेल, शुक्रवार को North Sikkim में Travel Permit जारी नहीं करेगा. पहले जारी किए गए सभी परमिट्स को भी रद्द कर दिया गया है.

post-main-image
भूस्खलन की वजह से सड़के बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं (PHOTO-AajTak)

भारी बारिश के कारण नॉर्थ सिक्किम में हुए भूस्खलन (Sikkim Landslide) के बाद एक हजार से अधिक पर्यटक वहां फंसे हुए हैं. इसके कारण सिक्किम को प्रमुख मार्ग जैसे लाचेन-चूंगथांग रोड और लाचुंग-चुंगथांग रोड (Lachen Chungthang and Lachung Chungthang road) पर आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है. सिक्किम से लगातार आ रही तस्वीरों में दिख रहा है कि लगातार भारी बारिश के कारण सड़कें पानी में डूब चुकी हैं. साथ ही भूस्खलन के बाद जगह-जगह मलबा बिखर गया है. कई डूबी हुई गाड़ियां सड़कों पर ही फंसी हैं. भारी बारिश के कारण उन्हें वहां से हटाने में भी दिक्कतें आ रही हैं.

मामले पर जानकारी देते हुए मंगन के पुलिस अधीक्षक सोनम डेचु भूटिया ने बताया

लाचेन चुंगथांग रोड और लाचुंग चुंगथांग रोड पर मुंशीथांग इलाके में भारी भूस्खलन हुआ है. इसके अलावा, नॉर्थ सिक्किम में लगातार बारिश हो रही है. चुंगथांग जाने वाली सड़क तो खुली है, लेकिन भारी बारिश के कारण रात में वहां तक ​​पहुंचा नहीं जा सकता.

इंडिया टुडे से बात करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल चुंगथांग तक जाने वाली सड़क एक्सेस करने लायक नहीं है. सिक्किम पुलिस का परमिट सेल शुक्रवार को नॉर्थ सिक्किम में यात्रा और परिवहन के लिए परमिट जारी नहीं करेगा. पहले जारी किए गए सभी परमिट को एहतियातन रद्द कर दिया गया है.

sikkim landslide
भारी बारिश और भूस्खलन के बाद सड़क पर फैला मलबा (PHOTO-India Today)

इस पूरे क्षेत्र में अब भी लगातार बारिश हो रही है, जिससे सड़क सुरक्षा और कनेक्टिविटी को लेकर दिक्कतें आ रही हैं. चुंगथांग जाने वाला मार्ग तकनीकी रूप से तो खुला है, पर अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश के कारण रात में इस सड़क का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है. फिलहाल स्थानीय अधिकारी वहां के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. चूंकि बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही इसलिए वहां फंसे लोगों के लिए राहत-बचाव कार्य में भी दिक्कत आ रही है. भारी बारिश के कारण उस इलाके में हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकता. बाहर से सिक्किम आने वाले पर्यटकों को फिलहाल लाचुंग और मुंशीथांग न जाने की एडवाइजरी जारी की गई है.

(यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद अटारी बॉर्डर बंद, लेकिन करतारपुर कॉरिडोर अब भी खुला)

वीडियो: ऑल पार्टी मीटिंग और अमित शाह से बातचीत को लेकर ओवैसी ने क्या बताया?