OnlyFans से फेमस हुईं Sophie Rain एक बार फिर से चर्चा में हैं. पहले खबर आई थी कि सोफी रेन ने OnlyFans के जरिये एक साल में 43.4 मिलियन डॉलर (366 करोड़ रुपये) की कमाई की है. लेकिन अब अपने एक इंटरव्यू में सोफी ने दावा किया है कि वो 'वर्जिन' हैं और 'एक धर्मनिष्ठ ईसाई' हैं.
"मैं तो आजतक वर्जिन हूं", OnlyFans से 366 करोड़ रुपये कमाने वाली Sophie Rain का दावा
एक इंटरव्यू में सोफी रेन ने कहा है कि वो 'वर्जिन' हैं और 'एक धर्मनिष्ठ ईसाई' हैं. सोफी ने अपने इंटरव्यू में पहले OnlyFans के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि OnlyFans के जरिए उन्हें कितनी कमाई हो रही है.
सोफी ने अपने इंटरव्यू में पहले OnlyFans के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि OnlyFans के जरिए उन्हें कितनी कमाई हो रही है. आगे उन्होंने कहा,
"मैं एक ईसाई हूं. मुझे पता है कि यह अजीब लगता है, लेकिन मैं अपने OnlyFans पर किसी के साथ कुछ और नहीं करती. मैं ऐसी ही हूं. मैं वर्जिन हूं. मैं आज तक वर्जिन हूं."
सोफी ने कहा है कि वह एक सही व्यक्ति का इंतजार कर रही हैं. ऐसा शख्स जिसके साथ वह अपना बचा जीवन बिताना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें: इस 20 साल की OnlyFans मॉडल ने एक साल में कमाए 366 करोड़ रुपये!
OnlyFans क्या है?OnlyFans एक इंटरनेट कॉन्टेंट सब्सक्रिप्शन सर्विस है. ये प्लेटफॉर्म अपने क्रिएटर-फ्रेंडली अप्रोच की वजह से काफी तेजी से पॉपुलर हुआ. जहां बाकी डिजिटल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एडवरटाइजिंग रेवेन्यू पर निर्भर होते हैं और क्रिएटर्स की कमाई का एक बड़ा हिस्सा लेते हैं, वहीं OnlyFans का मामला अलग है. इंडियन एक्सप्रेस की ये रिपोर्ट बताती है कि OnlyFans क्रिएटर्स को उनकी इनकम का 80 फीसदी हिस्सा रखने देता है. इतना ही नहीं, वो क्रिएटर्स को कमाई के लिए कई और फीचर्स भी देता है. जैसे कि पेड सब्सक्रिप्शन, पे-पर-व्यू मैसेज और पोस्ट, टिप्स, लाइव स्ट्रीम और फंडरेजर भी.
OnlyFans का इस्तेमाल मुख्य रूप से मशहूर हस्तियों, मॉडलों और सेक्स वर्कर्स द्वारा किया जाता है. जो इस प्लेटफॉर्म पर अपनी प्राइवेट तस्वीरें और इरॉटिक कॉन्टेंट शेयर करते हैं. ऐसा कॉन्टेंट इस प्लेटफॉर्म पर पेवॉल के जरिये सुरक्षित किया जाता है, मतलब पेमेंट किए बिना आप कॉन्टेंट तक नहीं पहुंच सकते. हालांकि, OnlyFans पर कुछ लेखक, कलाकार, फिटनेस ट्रेनर, म्यूजिशियन और शेफ भी काफी सक्रिय हैं.
जाते-जाते ये भी बताए देते हैं कि वैसे तो पॉर्न कॉन्टेंट भारत में बैन है, लेकिन OnlyFans पर सरकार ने अभी ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है. हालांकि, अगर आप OnlyFans पर एक क्रिएटर के तौर पर काम करना चाहते हैं, तो आप इस प्लेटफॉर्म पर सेक्शुअल कॉन्टेंट अपलोड नहीं कर सकते. ऐसा करना भारत सरकार के नियमोें के विरुद्ध जाना होगा.
वीडियो: आपकी पूरी 'डिजिटल कुंडली' गूगल-ऐप्पल के पास है, कच्चा-चिट्ठा यहां जानिए!