भारत में अंडा कभी एक-दो रुपये में मिल जाता था. अभी दाम चल रहा आठ साढ़े आठ रुपये. बिला शक ये कीमत तेजी से दस रुपये की तरफ बढ़ रही है. इस कड़ाके की सर्दी में अंडे से पहले इसकी कीमत लोगों में गर्मी पैदा कर रही है. ये गर्मी तब और बढ़ जाएगी जब आपको पता चलेगा कि एक अंडा तो 20 हजार रुपये से भी ज्यादा की कीमत में बिक गया. हालांकि अंडा भारत का नहीं है और उसके इतना महंगा बिकने की वजह पौष्टिकता नहीं, बल्कि आकार है.
भारत में बिना खाए ही गर्मी दे रहा 8 रुपये का अंडा, और यहां एक अंडा 21 हजार का बिक गया!
Round Shaped Egg Sold for 200 pounds: एक महिला को स्कॉटलैंड के एक शहर की सुपरमार्केट में यह अनोखा अंडा मिला था. 9NEWS ने बताया कि महिला ने इस अंडे को इयुवेंटास फाउंडेशन को भेज दिया. वहां इसे नीलामी के लिए रख दिया गया. इसी महीने 11 दिसंबर को इस अंडे की नीलामी हुई.
अंडे को अंडाकार बताना अजीब तो लगता है, लेकिन तथ्य तो यही है. ज्यादातर अंडे, अंडाकार होते हैं. ऊपर से कम, नीचे से ज्यादा फैले हुए. लेकिन ये अंडा है गोल. बोले तो एकदम गोल. हाल ही में इसकी नीलामी की गई जिसमें ये 200 पाउंड में बिका. भारतीय करेंसी में ये कीमत 21 हजार 571 रुपये बनती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक महिला को स्कॉटलैंड के एक शहर की सुपरमार्केट में यह अनोखा अंडा मिला था. 9NEWS ने बताया कि महिला ने इस अंडे को इयुवेंटास फाउंडेशन को भेज दिया. वहां इसे नीलामी के लिए रख दिया गया. इसी महीने 11 दिसंबर को इस अंडे की नीलामी हुई. इसे इंग्लैंड के बर्कशायर के रहने वाले एड पोनॉल ने खरीदा. पोनॉल ने इस अंडे की आखिरी बोली 200 पाउंड की लगाई.
इससे पहले साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया में भी गोल अंडा मिला था. उस गोल अंडे को 78 हजार रुपये में बेचा गया था.
गोल अंडा कैसे बनता है?मुर्गी के प्रजनन तंत्र में अंडा, अंडनाल (Oviduct) के जरिये से बनता है. यह प्रक्रिया सामान्य रूप से 24 से 26 घंटे तक चलती है. अंडे का आकार प्रजनन तंत्र के दौरान पड़े दबाव और गति पर निर्भर करता है. अंडे का एक सिरा नुकीला और दूसरा थोड़ा चौड़ा होता है. क्योंकि वह संकीर्ण नलिका से गुजरता है.
अंडे के एक हिस्से पर अधिक दबाव पड़ता है, जिससे वह अंडाकार बनता है. लेकिन अगर अंडनाल में दबाव सभी दिशाओं में समान रूप से पड़ जाए तो अंडा पूरी तरह गोल बन सकता है. ऐसा तब होता है जब किसी कारणवश यह प्राकृतिक प्रक्रिया बाधित होती है या असामान्य रूप से होती है. गोल अंडे का कोई विशेष जीववैज्ञानिक लाभ नहीं है.
वीडियो: बर्ड फ्लू के दौरीन अंडा-चिकन खाने के पहले ये सारी बातें जान लीजिए