बिजली चोरी के आरोपी सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क (Zia Ur Rahman Barq) को बिजली विभाग ने तगड़ा झटका दिया है. उसने सपा सांसद पर एक करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है. इससे पहले बिजली चोरी के मामले में विभाग ने सांसद के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.
यूपी बिजली विभाग ने सपा सांसद जिया उर रहमान पर करीब दो करोड़ का जुर्माना ठोका
बिजली चोरी के आरोप के चलते चर्चा में आए सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को यूपी के बिजली विभाग ने झटका दिया है. उसने सपा सांसद पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है.
सांसद जिया उर रहमान बर्क के पिता ममलूक उर रहमान के खिलाफ भी बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकाने के मामले में FIR दर्ज की गई थी. विवाद के बीच बिजली विभाग के लोग बर्क के घर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे. इस दौरान पूरी पुलिस फोर्स भी विभाग की टीम के साथ पहुंची थी. पुलिस के ASP, CO, PAC और रैपिड एक्शन फ़ोर्स के जवान विभाग के कर्मचारियों के साथ थे. अब मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए बर्क पर एक करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
इस बीच, FIR के बाद सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर की बिजली भी काट दी गई थी. जब बिजली विभाग के लोग सांसद के घर स्मार्ट मीटर लगाने आए थे, उसी दौरान उनके पिता की पुलिस से बहस हुई थी. आरोप है कि उनके पिता ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकाया. कथित तौर पर कहा कि सरकार बदली और ‘हमारी सरकार आई तो देख लेंगे’. इसके बाद सपा सांसद के पिता पर संभल के नखासा थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 352, धारा 351(2) और धारा 132 के तहत केस दर्ज किया गया था.
मामले को लेकर एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने ANI को बताया,
“सांसद के घर पर दो कनेक्शन थे. एक सांसद जिया उर रहमान के नाम पर और दूसरा उनके दादा के नाम पर. दोनों दो-दो किलोवाट के. खपत में कमी थी, लेकिन लोड 16.48 किलोवाट था. मीटर एमआरआई की जांच की गई और बिजली चोरी का पता चला है.”
पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा,
"संभल में जो हुआ वो उन्हीं (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) के अधिकारियों का किया हुआ है. मुख्यमंत्री जी ने अपने अधिकारियों के माध्यम से खेल खेला है. अब अधिकारी बचने के लिए लगातार इस तरह का खेल कर रहे हैं. वहां के लोगों को जानबूझकर अपमानित कर रहे हैं. आज वो सांसद के घर पहुंचे हैं. मैं कहूंगा कि भाजपा और मुख्यमंत्री जी अपने लोगों की जांच करें. उनके लोग भी बड़े पैमाने पर बेईमानी और बिजली चोरी कर रहे हैं."
अखिलेश ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि बीते दिनों प्रदेश में जितने भी लोगों के यहां छापे पड़े हैं, वो सब लोग बीजेपी से जुड़े थे. इस आरोप के बीच सांसद जिया उर रहमान बर्क और उनके वकील ने उनके घर में सोलर पैनल और जनरेटर लगे होने की बात भी कही है. उन्होंने कहा है कि सांसद और उनके परिवार पर लगे आरोप 'सही नहीं' हैं.
वीडियो: संभल के सपा सांसद के घर बिजली का स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बुलाई गई भारी फोर्स