जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) की तरफ़ से की गई आलोचनाओं पर दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) ने सफ़ाई दी है. अब्दुल्ला को जवाब देते हुए एयरपोर्ट ने देरी के लिए 'बेमौसम बदलते हवा के पैटर्न' को ज़िम्मेदार ठहराया है.
फ्लाइट लेट हुई तो दिल्ली एयरपोर्ट पर फूटा उमर अब्दुल्ला का गुस्सा, अब 'हवा के बदलते रुख' को जिम्मेदार ठहराया गया है
Delhi Airport responded to Omar Abdullah: उमर अबदुल्ला ने बताया कि जम्मू से उड़ान भरने वाला विमान तीन घंटे तक हवा में रहा. फिर उसे जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया. अब दिल्ली एयरपोर्ट ने इसकी वजह बताई है.
.webp?width=360)
इससे पहले, उमर अब्दुल्ला को लेकर श्रीनगर से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ़्लाइट को जयपुर मोड़ दिया गया था. इस पर अब्दुल्ला ने दिल्ली एयरपोर्ट की तीखी आलोचना की थी. उमर अब्दुल्ला ने रात क़रीब 1 बजे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट किया था.
इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि जम्मू से उड़ान भरने वाला विमान तीन घंटे तक हवा में रहा. फिर उसे जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया. उन्होंने लिखा,
अब मैं यहां रात के एक बजे विमान की सीढ़ियों पर खड़ा हूं और ताज़ी हवा का आनंद ले रहा हूं. मुझे नहीं मालूम कि हम यहां से कब निकलेंगे. दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत ख़राब स्थिति है. मैं विनम्र होने के मूड में नहीं हूं.
लगभग तीन घंटे बाद, उमर अब्दुल्ला ने एक अन्य पोस्ट में कहा,
अगर किसी को अचरज हो रहा हो, तो मैं बता दूं कि मैं सुबह 3 बजे के बाद ही दिल्ली पहुंचा हूं.
उमर अब्दुल्लाह के इस पोस्ट पर दिल्ली एयरपोर्ट की भी सफ़ाई आई है. दिल्ली एयरपोर्ट ने उमर को जवाब देते हुए लिखा,
जैसा कि आप जानते होंगे. हमने दिल्ली में बेमौसम बदलते हवा के रुख के बारे में कई सलाह जारी की हैं. सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ परामर्श और हिस्टोरिकल हवा का रुख के आधार पर, 8 अप्रैल से रनवे 10/28 को ILS अपग्रेडेशन के लिए बंद कर दिया गया है.
दिल्ली एयरपोर्ट ने ये भी लिखा,
पूर्वी हवाओं के बदलाव और कन्वर्जिंग रनवे के इस्तेमाल से समस्याएं पैदा हो गई हैं. इन परिस्थितियों के चलते कभी-कभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमें फ़्लाइट डाइवर्ट करना पड़ता है. हमें असुविधा के लिए खेद है.
ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया को दम भर सुनाया
बताया जाता है कि बीते एक हफ़्ते से दिल्ली एयरपोर्ट में लोगों को देरी का सामना करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट ने रविवार, 20 जनवरी की सुबह यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है.
एयरपोर्ट के मुताबिक, हवा के बदलते रुख की वजह से एयरलाइंस को देरी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वो फ़्लाइट के बारे में लेटेस्ट अपडेट लेते रहें. इसके लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस के संपर्क में रहें.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: जम्मू कश्मीर के सीएम बने उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को क्या कहा?