The Lallantop

मेले में आए युवकों को सिगरेट से जलाया, पेशाब पिलाया, बाद में पता चला 'दुश्मन' कोई और है

दोनों पीड़ित मेला देखने गए थे. तभी कुछ लोगों ने उनको प्रधानसाही गांव का समझ कर रोक लिया. पीड़ितों ने समझाने की कोशिश की कि वो बिरातसाही गांव से हैं लेकिन इसके बाद भी आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया.

post-main-image
ओडिशा में युवकों से जानलेवा मारपीट. (तस्वीर : इंडिया टुडे)

ओडिशा के पुरी जिले में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई और बर्बरता का मामला सामने आया है. आरोपियों ने न केवल उनकी पिटाई की बल्कि उन्हें सिगरेट से जलाया और जबरन पेशाब पीने तक को मजबूर किया. जानकारी के मुताबिक, पीड़ितों में एक नाबालिग भी है. हमले में एक पीड़ित के सिर में गंभीर चोटें आई हैं उसका इलाज अभी चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक की पड़ताल में पता चला है कि आरोपियों ने पीड़ितों को गलत पहचान के चलते पीटा है.

इंडिया टुडे से जुड़े अजय कुमार नाथ की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना पुरी के कोटकसंगा गांव की है. शनिवार, 19 अप्रैल को दोनों पीड़ित गांव में मेला देखने गए थे. तभी कुछ लोगों ने दोनों को प्रधानसाही गांव का समझ कर रोक लिया. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, पीड़ितों ने समझाने की कोशिश की कि वो बिरातसाही गांव से हैं, लेकिन इसके बाद भी आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया. 

घटना को याद करते हुए एक पीड़ित ने बताया, “हम मेला देखने गए थे. उन्होंने हमें पहचानने में गलती की और बिजली के खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया.” वहीं दूसरे पीड़ित ने बताया, “वहां करीब 50 लोग मौजूद थे. हमने लोगों से मदद मांगी लेकिन कोई भी सामने नहीं आया, वो सभी हमारा वीडियो बनाने में लगे हुए थे. ये सब 30 मिनट तक चलता रहा.”

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने दोनों युवकों को पहले लोहे की रॉड से पीटा और सिगरेट से जलाया. इतना ही नहीं, उन्हें पेशाब पीने के लिए भी मजबूर किया गया. घटना के बाद पीड़ितों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

घटना को लेकर एक पीड़ित के पिता ने कहा,

“दो गांवों के बीच पहले से विवाद चल रहा था. उसी के चलते हमारे बच्चों को पकड़ लिया गया और उन्हें इतनी बेरहमी से पीटा गया. यहां तक कि उन्हें पेशाब तक पिलाया गया. हम चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.”

बलंगा पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इनचार्ज दिब्यरंजन पांडा ने बताया कि उन्हें लिखित शिकायत मिली है और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस वायरल वीडियो की जांच करके अन्य संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. दिब्यरंजन पांडा ने आश्वासन दिया कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: अभिषेक नायर को किसने हटवाया? क्या गौतम गंभीर ने अभिषेक को हटवाया?