The Lallantop

सात साल के पोते को 200 रुपये में बेच डाला, ओडिशा की बुजुर्ग महिला पर सनसनीखेज आरोप

ओडिशा में कथित तौर पर एक बुुजुर्ग महिला ने आर्थिक तंगी के चलते अपने 7 साल के पोते को 200 रुपये में बेच दिया. इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पंचायत समिति के सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए बच्चे का रेस्क्यू किया. और उसे थाने ले आई.

post-main-image
बुजुर्ग दादी पर पोते को 200 में बेचने का आरोप है. (AI Image)

ओडिशा (Odisha) में एक दादी पर 200 रुपये के लिए अपने 7 साल के पोते को बेचने का आरोप लगा है. यह घटना मोराडा ब्लॉक के बलदिया गांव की है. 65 वर्षीय विधवा मंद सोरेन ने कथित तौर पर अत्यधिक गरीबी के चलते यह कदम उठाया.

इंडिया टुडे की इनपुट के मुताबिक, मंद सोरेन के पास न तो अपना घर है और न ही कोई जमीन. उनके पति का पहले ही निधन हो चुका है, बेटा लापता है, और कोविड-19 के दौरान उनकी बहू की मृत्यु हो गई थी. उन्हें कोई सरकारी मदद भी नहीं मिलती. ऐसे में वह अपने पोते को लेकर रासगोविंदपुर ब्लॉक के रायपाल गांव में अपनी बहन के पास रह रही थीं. मंद सोरेन भीख मांगकर अपना और अपने पोते का पेट पाल रही थीं, लेकिन बढ़ती उम्र और शारीरिक कमजोरी के कारण बच्चे की देखभाल करना उनके लिए कठिन हो गया था.

हताश होकर उन्होंने कथित तौर पर 200 रुपये की एवज में बच्चे को एक अज्ञात व्यक्ति को सौंप दिया.

इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पंचायत समिति के सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चे को रेस्क्यू कर थाने ले आई. घटना की सूचना मिलने पर बाल संरक्षण विभाग और रासगोविंदपुर की CDPO अधिकारी भी थाने पहुंचीं. फिलहाल, दादी और पोते दोनों को सरकारी संरक्षण में रखा गया है.

बाल संरक्षण विभाग के एक अधिकारी ने बताया,

घटना की जानकारी मिलने के बाद हम पुलिस स्टेशन पहुंचे और बुजुर्ग महिला से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैंने बच्चे को बेचा नहीं, बल्कि पढ़ाने-लिखाने के लिए एक दंपति को सौंपा था, क्योंकि मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.

अधिकारी ने आगे बताया कि बच्चे को बारीपदा के बाल संरक्षण केंद्र में भेज दिया गया है, जहां उसकी उचित देखभाल की जाएगी. इस बीच, स्थानीय लोग सरकार से बुजुर्ग महिला को पेंशन और आवासीय सहायता देने की मांग कर रहे हैं.

वीडियो: ओडिशा में सड़क पर रेंगते हुए Pension लेने जा रही बुज़ुर्ग का वीडियो वायरल, अधिकारियों की पोल खोल दी