The Lallantop

शख्स ने किया धर्म परिवर्तन, मौत के बाद गांववालों ने दफनाने से रोका, 32 घंटे पड़ा रहा शव

Odisha में धर्म परिवर्तन करने की वजह से एक व्यक्ति की मृत देह को दफनाए जाने के लिए 32 घंटे का इंतजार करना पड़ा. क्योंकि गांव वाले दफनाने के लिए जगह देने को तैयार नहीं थे.

post-main-image
ये मामला ओडिशा के नवरंगपुर जिले का है. (इंडिया टुडे)

ओडिशा (Odisha) के नवरंगपुर जिले के पापड़ाहांडी में एक मृत व्यक्ति के शव को दफनाने की इजाजत नहीं दी गई. क्योंकि उन्होंने धर्म परिवर्तन (Conversion) कर लिया था. लगभग 32 घंटे तक उनके शव को दफनाने से रोक कर रखा गया. बाद में अतिरिक्त तहसीलदार और स्थानीय पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. तब जाकर मृतक के शव को मिट्टी नसीब हुई.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, करीब 2 साल पहले पंडीकोट गांव के रहने वाले डोमू जानी ने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया था. 28 अक्तूबर की सुबह उनका निधन हो गया. धर्म परिवर्तन करने के चलते उनके परिवार वाले उनके मृत शरीर को दफनाने को लेकर चिंतित थे. उनके सामने दुविधा थी कि उनके शव को कहां दफनाया जाए. उन्होंने गांव वालों से गांव के श्मशान में जगह देने का अनुरोध किया. लेकिन गांव वाले कब्र के लिए जगह देने के लिए तैयार नहीं हुए. यहां तक कि मृत शरीर को कंधा देने के लिए भी कोई सामने नहीं आया.

इसके बाद अतिरिक्त तहसीलदार और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे. और गांव वालों को श्मशान में जगह देने के लिए समझाते रहे. पहले तो गांव वाले मानने को तैयार नहीं हुए. लेकिन लंबे समय तक चली बहस के बाद गांव वाले राजी हुए. फिर अतिरिक्त तहसीलदार ने एक कब्र के लिए एक स्थान तय कर दिया. जो कि एक सरकारी जमीन थी.

यही नहीं डोमू जानी के मृत शरीर को कंधा देने के लिए भी कोई गांव वाला तैयार नहीं था. फिर कुछ स्थानीय पत्रकार आगे आएं. और उन्होंने लाश को कंधा दिया. पत्रकारों को आगे आता देख गांव वाले भी सहयोग के लिए आगे आए. और आखिरकार 32 घंटे बाद उनके मृत शरीर को दफनाया गया.

ये भी पढ़ें - ओडिशा: चक्रवाती तूफान 'दाना' के कारण जारी रहेगा भूस्खलन, इतने बजे तक कमजोर हो जाएगा तूफान

इस मामले में अतिरिक्त तहसीलदार ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि एक मृत व्यक्ति के लाश को गांव वाले दफनाने के लिए जगह देने से इनकार कर रहे हैं. क्योंकि उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया था. मामले की खबर मिलते ही वे गांव पहुंचे. और गांव वालों से बात की. गांव वाले बहुत देर तक राजी नहीं हुए. अतिरिक्त तहसीलदार ने आगे बताया कि उन्होंने मृत व्यक्ति के परिवार को सरकारी जगह उपलब्ध करवाई. जिसके बाद मृतक के लाश को दफनाया गया.

वीडियो: ओडिशा में सड़क पर रेंगते हुए Pension लेने जा रही बुज़ुर्ग का वीडियो वायरल, अधिकारियों की पोल खोल दी