The Lallantop

60 हजार में 9 दिन के बच्चे को बेचा, फिर खरीदी बाइक, कपल पर आरोप लगा है

ओडिशा के बालासोर में एक कपल पर अपने बेटे को बेचने का आरोप (Bhubaneswar Couple Sold baby For Bike) है. रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने लगभग 60 हजार रुपय में 9 दिन के बेटे को बेच दिया. इन पैसों से उन्होंने बाइक खरीदी. पुलिस और CWC दोनों दंपत्ति से बात कर सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है.

post-main-image
कपल ने बाइक के लिए बेचा 9 दिन का बेटा (फोटो-इंडिया टुडे)

ओडिशा में एक कपल पर कथित तौर पर अपने 9 दिन के बच्चे को बेचने का आरोप है. आरोप है कि शिशु को बेचने के बाद कपल को करीब 60 हजार रुपये मिले थे. जिससे कपल ने बाइक खरीदी. हालांकि, उन्होंने इन आरोपों (Bhubaneswar Couple Sold baby For Bike) से इनकार किया है. उनका कहना है कि उन्होंने अपने बच्चे को उस कपल को दिया है, जिनके पास कोई बच्चा नहीं था. आरोपी कपल का ये भी कहना है कि वो गरीबी के चलते अपने बच्चे का सही से पालन-पोषण नहीं कर सकते.

बाइक के लिए बेचा 9 दिन का बच्चा?

इंडिया टुडे से जुड़े अजय कुमार नाथ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला बालासोर जिले के बस्ता इलाके का है. आरोप है कि एक कपल ने अपने 9 दिन के बेटे को बेचा है. और इसके बदले उन्हें 60 हजार रुपये मिले. बताया जा रहा है कि इन पैसों से दंपति ने बाइक खरीदी है. पैसों के कारण उन्होंने अपने बेटे को मयूरभंज जिले के सैनकुला गांव के एक कपल को बेच दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस और बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को गुप्त सूचना मिली थी. जानकारी मिलने पर पुलिस और CWC एक्टिव हो गए और उन्होंने बच्चे को रेस्क्यू किया.

28 दिसंबर को पुलिस और CWC की टीम ने बच्चे को उदाला दंपति से बचाया. वहीं, दोनों कपल से बच्चे के बेचने और खरीदने पर सवाल पूछे गए. इधर, बच्चे को खरीदने के आरोपी कपल और उनके रिश्तेदारों ने बताया कि उन्होंने बच्चा बिना कोई पैसा दिए लिया है. उधर, बच्चे के बायोलॉजिकल पैरेंट्स ने भी कहा कि उन्हें बच्चे के लिए कोई पैसा नहीं मिला है.

बच्चे की बायोलॉजिकल मां शांति पात्रा ने बच्चा बेचने के सभी दावों का खंडन किया. उन्होंने कहा, "मैंने एक बच्चे को जन्म दिया है. लेकिन गरीबी की वजह से मैं उसे अच्छे से नहीं पाल सकती हूं. इसलिए मैंने अपना बेटा ऐसे कपल को 'दान' किया. उनका कोई बच्चा नहीं था. मैंने कोई बच्चा नहीं बेचा है."  दोनों कपल सभी दावों को ठुकरा रहे हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में अधिकारियों ने संबंधित जांच के लिए दोनों परिवार को बुलाया है. अधिकारी सच का पता लगाने और बच्चे का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं. 

वीडियो: 'अपना बच्चा है', पवन सिंह के चुनाव लड़ने से इंकार के बाद बोले शत्रुघ्न सिन्हा