The Lallantop

इस चोर को पकड़ने में बार-बार घिनाई दिल्ली पुलिस, गिरफ्तार होते ही पॉटी करके भाग जाता था

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में पुलिस ने इस बदबू वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह पकड़ से बचने के लिए बेहद गंदा तरीका अपनाता था. जब भी उसे लगता कि पुलिस या कोई उसे पकड़ लेगा, तो वह अपनी पैंट में ही पॉटी कर देता. इसके बाद बदबू की वजह से पुलिस और अन्य लोग उसके करीब जाने से बचते. मौके का फायदा उठाकर वह भाग जाता था.

post-main-image
दिल्ली पुलिस के हाथों चढ़ा पॉटी बदमाश. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

पुलिस से बचने के लिए चोरों की चालाकियां अक्सर खबर बन जाती है. लेकिन दिल्ली के एक चोर की चालाकी ने सबको पीछे छोड़ दिया. उसने पुलिस की गिरफ्त से भागने के लिए पॉटी का इस्तेमाल किया. आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. ये चोर जब भी पकड़ा जाता, पॉटी कर देता.

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में पुलिस ने इस बदबू वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह पकड़ से बचने के लिए बेहद गंदा तरीका अपनाता था. जब भी उसे लगता कि पुलिस या कोई उसे पकड़ लेगा, तो वह अपनी पैंट में ही पॉटी कर देता. इसके बाद बदबू की वजह से पुलिस और अन्य लोग उसके करीब जाने से बचते. मौके का फायदा उठाकर वह भाग जाता था.

इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार दिल्ली पुलिस ने भी चोर की बदबू वाली चाल को मात देने की तैयारी कर रखी थी. उसे पता था कि दीपक नाम का ये चोर फिर पॉटी करके भागने की कोशिश करेगा, इसलिए पुलिसकर्मियों ने पहले से ही मास्क और ग्लव्स पहन रखे थे. ताकि उसके पॉटी करने के बाद घिन से बचने में मदद मिले. इसका असर भी हुआ. पुलिस के गिरफ्तार करते ही दीपक अपनी पुरानी चाल चलने की कोशिश करने लगा. लेकिन इस बार उसकी कोई तरकीब काम नहीं आई. पुलिस उसे गिरफ्तार कर सीधे पुलिस स्टेशन ले गई.

पुलिस के मुताबिक दीपक पर चोरी के 6 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसे चाकू रखने का भी शौक है. पुलिस ने बताया कि वह चाकू को अपना लकी चार्म मानता है. पुलिस ने बताया कि उसने खुद ही खुलासा किया है कि वह बहुत बड़ा चाकू बाज है. 

ये भी पढ़ें- जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर आग लगी थी, दिल्ली पुलिस को '8 घंटों तक कुछ पता नहीं', रिपोर्ट में दावा

सदर बाजार क्षेत्र में चाकूबाज़ी और मोबाइल चोरी के कई मामलों में दीपक शामिल था.

वीडियो: दिल्ली पुलिस को भेजी गई चिट्ठी में अमानतुल्लाह खान ने क्या लिखा है?