दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-55 में एक स्कूल टीचर द्वारा कथित तौर पर स्पेशल चाइल्ड के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. छात्र के पिता का आरोप है कि टीचर ने पहले उनके बेटे के साथ मारपीट की. फिर उसका वीडियो बनाकर स्कूल के वॉट्सएप ग्रुप पर शेयर भी कर दिया. छात्र के परिवार ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.
नोएडा में ऑटिज़्म ग्रसित बच्चे को टीचर ने पीटा, वीडियो वॉट्सएप पर शेयर किया, अवैध रूप से चल रहा था स्कूल
छात्र की मां रिमझिम गोयल ने बताया कि उनका बेटा सेक्टर-55 के ग्रीन रिबन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहा था. वह एक स्पेशल केयर वाला बच्चा है जिसके साथ बेहद अमानवीय व्यवहार किया गया.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक छात्र की मां रिमझिम गोयल ने बताया कि उनका बेटा सेक्टर-55 के ग्रीन रिबन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहा था. वह एक स्पेशल केयर वाला बच्चा है. वह ऑटिज़्म डिसऑर्डर से पीड़ित है. उन्होंने कहा कि बुधवार को उसके साथ बेहद अमानवीय व्यवहार किया गया. इस घटना की जानकारी उन्हें स्कूल के वॉट्सएप ग्रुप से मिली. जहां यह वीडियो शेयर किया गया था. मां ने बताया कि टीचर का नाम अनिल कुमार है.
इसके बाद छात्र का परिवार सेक्टर-58 स्थित थाने पहुंचा और आरोपी टीचर, स्कूल के प्रिंसिपल और वाइज़ प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीन रिबन इंटरनेशनल स्कूल नोएडा के प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने कहा कि शिक्षक अनिल कुमार को स्कूल से निकाल दिया गया है. उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि मामले में स्कूल की तरफ से पुलिस को पूरा सहयोग किया जा रहा है.
सेक्टर-58 के SHO अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ BNS की धाराओं के तहत किशोर न्याय अधिनियम और विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम की धाराएं लगाई गई हैं. उन्होंने पुष्टि की कि आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
प्रशासन ने स्कूल को किया सीलबेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि सोशल मीडिया पर बच्चे के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल की जांच की गई. जांच में पता चला कि स्कूल को मान्यता प्राप्त नहीं थी और यह अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था. इसके बाद प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया है.
वीडियो: टीचर ने वीडियो बनाकर बिहार पर टिप्पणी की, MP शांभवी चौधरी ने इस्तीफा मांग लिया