The Lallantop

नोएडा के स्कूल के टॉयलेट में मिला कैमरा, डायरेक्टर लाइव महिला टीचरों को देखता था, अरेस्ट

Noida के एक School के टॉयलेट में हिडन कैमरा लगा मिला. एक महिला टीचर ने ही इस Spy Camera को पकड़ा है. कथिततौर पर पूरी करतूत स्कूल के डायरेक्टर की निकली. उसका कहना है कि वो लाइव स्ट्रीम देखता था.

post-main-image
स्कूल के डायरेक्टर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है | फोटो: इंडिया टुडे
author-image
भूपेंद्र चौधरी

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) के एक प्ले स्कूल के टॉयलेट में हिडन कैमरा मिला है (Spy Camera in school Toilet). ये कैमरा एक महिला टीचर ने ही पकड़ा है. महिला टीचर को टॉयलेट के एक होल्डर में एक लाइट जलती दिखाई दी. इसके बाद जब सही से देखा तो वो एक हिडन कैमरा निकला. टीचर ने इसकी शिकायत पुलिस से की. बाद में पता लगा कि कथिततौर पर ये सब स्कूल के डायरेक्टर ने ही किया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्ले स्कूल के डायरेक्टर को अरेस्ट कर लिया है. 

इंडिया टुडे से जुड़े भूपेंद्र चौधरी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला नोएडा के थाना फेस-3 इलाके का है. यहां के सेक्टर-70 में स्थित एक प्ले स्कूल के टॉयलेट में बल्ब होल्डर में एक हिडेन कैमरा मिला. पुलिस ने बताया कि प्ले स्कूल की एक टीचर ने बताया कि वो कुछ रोज पहले स्कूल के टॉयलेट में गई थीं, तो उन्हें बल्ब होल्डर में कोई चमकती हुई चीज दिखी. करीब से देखा तो उसमें एक छिपा हुआ कैमरा लगा हुआ था.

महिला टीचर ने इसकी जानकारी स्कूल के डायरेक्टर नवनीत सहाय को दी. कहा कि वो जांच करके पता लगाएं कि ये कैमरा किसने लगाया है. टीचर के मुताबिक इसके बाद टॉयलेट से कैमरा तो हटा लिया गया था, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी नवनीत सहाय ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया.

टीचर के मुताबिक हालांकि इसके बाद सब कुछ सही हो गया. लेकिन, 10 दिसंबर को जब वो टॉयलेट में गईं तो उन्होंने फिर से एक बल्ब के होल्डर में हिडन कैमरा लगा देखा. इस बार टीचर ने स्कूल के डायरेक्टर को नहीं बताया. बल्कि कैमरे को सिक्योरिटी गार्ड से निकलवाया. टीचर का दावा है कि जब उन्होंने सुरक्षा गार्ड से बात की तो उसने बताया कि ये कैमरा स्कूल के डायरेक्टर ने ही लगवाया है. इसके बाद टीचर ने कैमरा थाना फेस-3 पुलिस को सौंप दिया. महिला टीचर कि लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर नवनीत सहाय को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्ले स्कूल के डायरेक्टर ने बताया कि उसने एक किराये की बिल्डिंग में एक प्ले स्कूल चला रखा है. यह स्कूल उसने अप्रैल 2024 में शुरू किया था. आरोपी डायरेक्टर के मुताबिक इसके बाद उसने एक हिडन कैमरा ऑनलाईन 2200 रुपये में मंगवाया था, जिसमें किसी प्रकार की रिकॉर्डिंग नहीं होती थी, वो कभी-कभी वीडियो लाइव देखता था.

ये भी पढ़ें:- कानपुर के ACP पर IIT स्टूडेंट से रेप का आरोप, पद से हटाए गए, एसआईटी जांच का आदेश

पुलिस को आरोपी ने बताया कि उस कैमरे को उसने ही बल्ब के होल्डर में लगवाकर दीवार पर लगा दिया था, इसलिए उसकी जानकारी अन्य किसी को नहीं थी.

वीडियो: नोएडा पुलिस ने हाइटेक चोरों को करोड़ो की गाड़ियों के साथ पकड़ा, चंद सेकेंडों में चुरा लेते थे कार