उत्तर प्रदेश के नोएडा में तेज रफ्तार Lamborghini से दो मजदूरों को टक्कर मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जांच में पता चला है कि ये कार फेमस यूट्यूबर मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) की है. पुलिस उनसे पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हादसे के वक्त गाड़ी किसकी अनुमति से चलाई जा रही थी और इसके पीछे की पूरी कहानी क्या है.
नोएडा में मजदूरों को टक्कर मारने वाली Lamborghini इस फेमस यूट्यूबर की निकली
Noida Lamborghini accident update: जांच में पता चला है कि ये कार फेमस यूट्यूबर Mridul Tiwari की है. वहीं, हादसे के वक्त लैंबॉर्गिनी चलाने वाले शख्स का नाम दीपक है. पुलिस जांच कर रही है कि हादसे के वक्त गाड़ी किसकी अनुमति से चलाई जा रही थी.
_(1).webp?width=360)
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के वक्त लैंबॉर्गिनी चलाने वाले शख्स का नाम दीपक है. पुलिस जांच में सामने आया है कि ये लैंबॉर्गिनी स्पोर्ट्स कार दीपक की नहीं है. दीपक एक ब्रोकर है और कार की टेस्ट ड्राइव लेने के लिए इस कार को चला रहा था. रविवार, 30 मार्च को नोएडा सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 में एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास यह हादसा हुआ. हादसे के बाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पुलिस ने बताया कि इस कार के मालिक फेमस यूट्यूबर मृदुल तिवारी हैं. थाना सेक्टर 126 की पुलिस मृदुल को पूछताछ के लिए थाने बुला सकती है.
वहीं, मुख्य आरोपी दीपक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था. दीपक मूल रूप से राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है. वह दिल्ली-NCR में कार ब्रोकर का काम करता है. इसमें गाड़ियों की खरीद-फरोख्त शामिल है. इस हादसे में घायल दोनों मजदूरों, रविदास और रामभू कुमार का इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों अभी खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Lamborghini की टेस्ट ड्राइव ले रहा था, मजदूरों को टक्कर मार दी, फिर पूछा- 'कोई मर गया है इधर?'
कौन हैं मृदुल तिवारी?मृदुल तिवारी अपने कॉमेडी वीडियो के लिए मशहूर हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 1.9 करोड़ सब्सक्राइबर हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 35 लाख फॉलोअर्स हैं. मृदुल अपने परिवार के साथ सुपरनोवा अपार्टमेंट में रहते हैं. वो कार के शौकीन हैं. एक undefined उन्होंने बताया था कि उनके पास 12 से ज्यादा कारें हैं. इनमें ऑडी, मर्सिडीज और BMW जैसी ब्रांडेड कारें शामिल हैं.
वीडियो: नोएडा में थार लेकर उड़ा ड्राइवर, लाइन से गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार