The Lallantop

सिर पर हथौड़ा मारकर पत्नी की हत्या कर दी, फिर पुलिस स्टेशन जाकर बोला-'कोई पछतावा नहीं...'

ये घटना दिल्ली से सटे नोएडा की है. आरोपी की उम्र 55 साल है. आरोपी और उसकी पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी.

post-main-image
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है (फोटो: आजतक)

उत्तर प्रदेेश के नोएडा में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस स्टेशन जाकर उसने जुर्म कुबूल किया (Husband kills Wife). आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी पर शक था कि उसके किसी दूसरे शख्स के साथ संबंध है. इस कारण उसने सिर पर हथौड़े से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. 

पूरा मामला क्या है?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 42 साल की अस्मा खान अपने पति नुरुल्लाह हैदर (55) के साथ सेक्टर 15 के ब्लॉक-C में रहती थी. अस्मा, नोएडा के सेक्टर 62 में एक प्राइवेट फर्म में सिविल इंजीनियर के तौर पर काम करती थी. दोनों के दो बच्चे थे. जिनमें 19 साल का समद, एमिटी यूनिवर्सिटी में बीटेक का छात्र है. वहीं, बेटी इनाया (12) स्कूल में पढ़ाई करती है. रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार के सदस्यों ने बताया कि हैदर को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी दूसरे शख्स के साथ संबंध है. इसी को लेकर पिछले कई दिनों से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था. 

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के जामिया नगर में रहने वाले मृतका के परिजन ने बताया,

“शुक्रवार, 4 अप्रैल को दोपहर करीब 1 बजे मेरी पत्नी फरीदा (अस्मा की बहन) को समद (मृतका के बेटे) का फोन आया, जिसने बताया कि उसकी मां मर चुकी है. जब फरीदा ने पूछा कि क्या हुआ है, तो समद ने बताया कि उसके पिता ने उसकी मां को मार डाला है और वह बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी है. जब तक हम नोएडा पहुंचे, पुलिस को सूचित कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि दोपहर के वक्त, जब अस्मा और हैदर अपने कमरे में थे, तो शक है कि उसने उसके चेहरे को तकिये से ढक दिया और हथौड़े से उसके सिर पर बार-बार वार किया.”

ये भी पढ़ें: पत्नी की 'हत्या' के लिए दो साल जेल में रहा पति, अब वो रेस्तरां में कॉफी पीती मिली

पुलिस स्टेशन जाकर किया सरेंडर

फेज 1 पुलिस स्टेशन के SHO अमित कुमार मान ने बताया कि हत्या के बाद, हैदर 2 किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलकर सेक्टर-20 पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने गया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत फेज 1 पुलिस को सूचित किया. नोएडा के ADCP सुमित शुक्ला ने कहा, 

“हैदर ने स्वीकार किया कि उसने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक के चलते अपनी पत्नी को मार डाला. उसने अपने इस काम के लिए कोई पछतावा नहीं जताया. हमने घटनास्थल से हथौड़ा बरामद कर लिया है और संदिग्ध और अन्य लोगों के बयान दर्ज करने के लिए आगे की जांच जारी है.”

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. 

वीडियो: पत्नी को मारकर सूटकेस में भरी बॉडी