बिहार (Bihar News) में सियासी सरगर्मियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार को विधान परिषद (Bihar Vidhan Parishad) में एक बार फिर से राबड़ी देवी (Rabri Devi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बीच नोकझोक हो गई. आरक्षण के मुद्दे पर आरजेडी के विधायक सदन में हंगामा कर रहे थे. राबड़ी देवी इनका नेतृत्व कर रही थीं. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा कि
अरे बैठो रे, तोरा कौन चीज है, सब हसबैंड का है... विधान परिषद में राबड़ी पर ये क्या बोल गए नीतीश!
बिहार विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता राबड़ी देवी में जमकर नोकझोक हो गई. नीतीश ने कहा कि इनको कुछ पता है? जब पति को रिजेक्ट कर दिया था, तो इसको सीएम बना दिया था.

‘इस बेचारी को कुछ आता नहीं है. पति जब रिजेक्ट हुआ तो इसको सीएम बना दिया था. इसका कोई मतलब है?’
दरअसल, बिहार विधानपरिषद में 65 फीसदी आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने का मुद्दा गरमाया हुआ है. इसे लेकर मुख्य विपक्षी दल आरजेडी सदन से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन कर रहा है. मंगलवार को प्रोटेस्ट के तौर पर आरजेडी के विधायक हरे रंग का टीशर्ट पहनकर सदन में आए थे. इस दौरान वे नारेबाजी भी कर रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इसका नेतृत्व कर रही थीं. जिस समय ये सब हो रहा था, उस समय सीएम नीतीश कुमार भी सदन में मौजूद थे.
हरे टीशर्ट में आरजेडी विधायकों का हंगामा देख नीतीश कुमार बमक गए और खड़े होकर विपक्षी विधायकों को सुनाने लगे. राबड़ी देवी की तरफ इशारा करके नीतीश ने कहा,
‘अरे बैठो रे, तोरा कौन चीज है. तोरे हसबैंड का है. तोरा कौन चीज है. जो है सो हसबैंड का है. (तुम्हारा क्या है? जो है तुम्हारे पति का है). ये सब लोगों (आरजेडी विधायकों) को कहा है कि यही (टीशर्ट) पहनकर चलो. ऐसा तो कोई पार्टी ने कभी नहीं किया है. अकेला एगो इसी का है.'
उन्होंने आगे कहा,
'सब बोगस है''ई (राबड़ी देवी) कौन चीज है? अरे ई बेचारी को ऐसहीं नहीं कुछ पता है. अरे जब ऊ (लालू प्रसाद यादव) रिजेक्ट हुआ तो इसको (सीएम) बनवा दिया. इसका कुछ मतलब है? ई तो ऐसही है.'
विपक्ष की ओर से इस दौरान लगातार प्रतिकार होता रहा लेकिन नीतीश भी चुप नहीं रहे. आगे उन्होंने कहा, 'बाकी सब तो ऐसही-ऐसही क्या-क्या करते रहते हैं. जरा देखिए न. कहीं कोई पार्टी में देखे हैं इस तरह. इनकी पार्टी का यही हाल है. ये सब जो कर रहे हैं इसका क्या मतलब है.'
विपक्ष से कुछ आवाज आती है तो नीतीश कहते हैं, 'अरे आप ही से पूछ रहे हैं. काहे के लिए (टीशर्ट) पहनकर आए हैं. हम यही पूछ रहे हैं.'
दर्शक दीर्घा की ओर हाथ दिखाते हुए उन्होंने कहा कि ये सब ऊपर वाला भी बैठा हुआ है. हम इनसे भी कहेंगे. कहीं देखा है. देश भर में कहीं देखा है. ई सब बोगस चीज है. इतना कहकर सीएम अपनी सीट पर बैठ गए. लेकिन विपक्षी दल की ओर से लगातार आवाजें आती रहीं.
ये पहली बार नहीं है जब सीएम राबड़ी देवी पर हमलावर हुए हैं. इससे पहले भी कानून व्यवस्था को लेकर सदन में दोनों में तकरार देखने को मिली थी. तब नीतीश कुमार ने कह दिया था कि जब इनके (राबड़ी देवी के) पति (लालू प्रसाद यादव) की सरकार थी तब बिहार का क्या हाल था? कोई काम भी बिहार में नहीं हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि ये किस चीज के लिए सीएम बनी थीं. पति हटा तो ये सीएम बन गईं.
वीडियो: किताब फेंककर थप्पड़ मारा, 'मेरा यशू-यशू' वाले Prophet Bajinder Singh का CCTV वायरल