केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. नागपुर के एक अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान के दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की सबसे ज्यादा जरूरत है. क्योंकि मुस्लिम समुदाय में दुर्भाग्यवश केवल पांच व्यवसाय ही लोकप्रिय हुए हैं- चाय की टपरी, पान ठेला, कबाड़ी की दुकान, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर.
'दिन में सौ बार नमाज पढ़ें, पर...', गडकरी ने मुसलमानों पर ऐसा क्या कहा जो कांग्रेस भी तारीफ करने लगी
Nagpur में एक Minority Institution के दीक्षांत समारोह में Nitin Gadkari ने मुस्लिम समुदाय में शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आप मस्जिद में एक बार नहीं सौ बार नमाज पढ़ें, पर विज्ञान को आत्मसात नहीं करेंगे तो आपका भविष्य क्या होगा.

नितिन गडकरी ने मुस्लिम समुदाय में शिक्षा पर जोर देते हुए कहा,
हम मस्जिद में एक बार नहीं सौ बार नमाज पढ़ें, पर विज्ञान को आत्मसात नहीं करेंगे तो हमारा भविष्य क्या होगा.
गडकरी ने बताया कि जब वह महाराष्ट्र के विधायक थे तो उन्हें भी एक इंजीनियरिंग कॉलेज मिला. इस कॉलेज को उन्होंने नागपुर के अंजुमन इस्लाम को दे दिया. गडकरी ने जोर देकर कहा कि मुस्लिम समुदाय से ज्यादा इंजीनियर, डॉक्टर, IAS और IPS बनेंगे तो समाज का विकास होगा.
उन्होंने अपने संबोधन में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम का जिक्र किया. गडकरी ने कहा,
डॉक्टर अब्दुल कलाम न्यूक्लियर साइंटिस्ट बने. साइंटिस्ट बनकर उन्होंने ऐसा काम किया कि आज उनका नाम हमारे देश में ही नहीं पूरे विश्व में पहुंचा हुआ है.
नितिन गडकरी ने दीक्षांत समारोह में कहा कि वो एक बात में विश्वास रखते हैं. कोई भी व्यक्ति जात, पंथ, धर्म, भाषा से बड़ा नहीं होता. वह बड़ा होता है अपने गुणों के कारण. इसलिए वो जात, पंथ, भाषा और धर्म के आधार पर किसी को डिस्क्रिमिनेट नहीं करते. उन्होंने आगे कहा कि अब राजनीति में यहां बहुत बातें चलती हैं. लेकिन उन्होंने वो अपने हिसाब से चलेंगे. जिसको वोट देना होगा देगा, जिसको नहीं देना होगा नहीं देगा.
कांग्रेस और शिवसेना की तारीफनितिन गडकरी के इस बयान की कांग्रेस और शिवसेना (UBT) के नेताओं ने तारीफ की है. कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा,
अगर उन्होंने यह कहा है, तो यह बड़ी बात है. बीजेपी में रहकर कोई इस तरह की बात करता है तो कुछ तो कारण होगा.
ये भी पढ़ें - 'जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा कसकर लात...', गडकरी का ये बयान बहुतों को अच्छा नहीं लगेगा!
शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने भी गडकरी के बयान को सराहा है. उन्होंने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि बीजेपी विकास के बजाय हिंदू मुसलमान, मंदिर मस्जिद और नफरत की राजनीति कर रही है. ऐसे में गडकरी का ये बयान स्वागत योग्य है.
वीडियो: नितिन गडकरी ने अरविंद केजरीवाल, मोदी सरकार पर क्या कह दिया?