The Lallantop

उद्धव ठाकरे बैग चेकिंग विवाद के बीच नितिन गडकरी का भी हेलीकॉप्टर चेक, चुनाव आयोग की क्या 'सफाई' आई है?

Maharashtra Assembly Elections के बीच नेता अलग-अलग क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. इस बीच, EC officials ने Union Minister Nitin Gadkari के हेलीकॉप्टर को चेक किया है. इससे पहले, Uddhav Thackeray के बैग को चेक करने को लेकर विवाद हो गया था.

post-main-image
उद्धव ठाकरे के बैग को 2 बार चेक करने को लेकर विवाद हो रहा है. (फ़ोटो - PTI/सोशल मीडिया)

महाराष्ट्र के लातूर ज़िले में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग हुई है (Nitin Gadkari chopper checked). नितिन गडकरी महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Election) को लेकर प्रचार करने पहुंचे हुए थे. इस दौरान चुनाव अधिकारियों ने ये जांच की है. ये चेकिंग ऐसे समय में हुई है, जब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बैग को 2 बार चेक करने को लेकर विवाद हो रहा है. एक बार यवतमाल में और दूसरी बार लातूर में.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, घटना लातूर ज़िले की है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें चुनाव अधिकारी हेलीकॉप्टर पर चढ़ते और वहां रखे कई बैगों की जांच करते नज़र आए. बताया गया कि ये चेंकिग नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद की गई. इससे पहले, चुनाव आयोग के सूत्रों ने उद्धव ठाकरे के बैग को ‘लेवल प्लेइंग फ़ील्ड के लिए SOP’ का हिस्सा बताया था.

Election Commission officials बनाम Uddhav Thackeray

महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू है. बताया जाता है कि चुनाव अधिकारी ‘वोटर्स को लुभाने के लिए उपहार और नकदी के वितरण’ को रोकने के लिए ऐसा करते हैं. यानी नियमित रूप से औचक निरीक्षण किया जाता रहा है. इस मामले में चुनाव आयोग के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया,

लेवल प्लेइंग फ़ील्ड के लिए ये एक SOP का हिस्सा है. सभी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के प्लेन और हेलीकॉप्टर्स को निर्धारित SOP के तहत और बिना किसी ढील के चेकिंग की जाती है.

ये भी पढ़ें - 'चमड़े' वाले ब्रांडेड बैग पर Jaya Kishori की सफाई, "मैं कोई संत नहीं, एक नॉर्मल लड़की हूं"

Uddhav Thackeray बैग चेक किए जाने से दिखे नाराज़

दरअसल, उद्धव ठाकरे के बैग की दो बार जांच किए जाने से विवाद खड़ा हो गया था. 11 नवंबर को यवतमाल ज़िले में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद उद्धव ठाकरे के बैग की पहली बार जांच की गई. अगले दिन, यानी 12 नवंबर को लातूर ज़िले में भी यही नजारा देखने को मिला. यहां उद्धव औसा निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार और पूर्व विधायक दिनकर माने के समर्थन में रैली के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनके हेलीकॉप्टर की फिर से चेकिंग की गई.

इस पर उद्धव ठाकरे समेत विपक्ष के कई नेताओं ने सवाल उठाए. कहा कि क्या सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की भी इसी तरह चेकिंग हो पाएगी. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने 25-25 करोड़ रुपये भेजे हैं... क्या चुनाव आयोग महायुति नेताओं के सामान और हेलीकॉप्टर की जांच करता है? क्या महायुति नेताओं के बैग में केवल अंडरवियर है?’ वहीं, सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के नेताओं का कहना है कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, तो वो जांच का विरोध क्यों कर रहे हैं.

Maharashtra, Jharkhand Assembly Election 2024

बता दें, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को सिर्फ़ एक हफ़्ता बचा है. 20 नवंबर को चुनाव होंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं, झारखंड में दो चरणो में चुनाव हैं. पहला 13 नवंबर और दूसरा 20 नवंबर. यहां भी रिज़ल्ट 23 नवंबर को आयेंगे. आज, यानी 13 नवंबर को झारखंड में वोटिंग जारी हैं.

वीडियो: नितिन गडकरी ने सरकार को विषकन्या क्यों बताया?